
श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता
मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर स्थित नूर अस्पताल की डॉक्टर मासूमा मर्चेंट के खिलाफ पायधुनी पुलिस थाने में मरीज़ के इलाज के दौरान लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है.
मझगाँव निवासी शिकायतकर्ता तुषार ने एफआईआर क्रमांक 0790/24 के अंतर्गत 304(A) ,34 का मामला दर्ज कराया है. एफआईआर के अनुसार तुषार की बहन को प्रसूति के लिए 8 जुलाई को नूर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 9 जुलाई को तड़के 1.30 बजे के करीब मरीज़ की प्रसूति सिजेरियन पद्धति से कराई गई. प्रसूति के बाद भी मरीज़ के गुप्तांग से खून का बहना बंद नहीं हो रहा था.
9 जुलाई सुबह 7 बजे मरीज की हालत गंभीर होने पर नूर अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टर मासूमा मर्चेंट को कई बार फोन कर अस्पताल बुलाया लेकिन उन्होंने अस्पताल आने में काफी देरी की. एफआईआर के अनुसार इलाज में लापरवाही के कारण मरीज़ की मौत हो गई.