■ बोरीवली में जयन्ती समारोह के आयोजन में पहुंचे अनेक दिग्गज.
मुंबई वार्ता संवाददाता

डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की १२५वीं जयंती के अवसर पर उत्तर मुंबई भारतीय जनता पार्टी की ओर से बोरीवली (पश्चिम) स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी चौक पर जयंती समारोह का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर बोरीवली के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी ने विशेष रूप से उपस्थिती दर्ज कराते हुए डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया और भावभीनी श्रद्धान्जलि दी।
इस अवसर पर बोरीवली के विधायक संजय उपाध्याय, जिला अध्यक्ष दीपक उर्फ बाळा तावडे तथा पूर्व जिलाध्यक्ष गणेश खणकर सहित अनेक पदाधिकारी , कई पूर्व नगर सेवक, कार्यकर्ता तथा भारी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
जनसेवक गोपाल शेट्टी ने इस आयोजन में वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं और भारी संख्या में उपस्थित नागरिकों को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में उन्होंने डॉ. मुखर्जी के व्यक्तिव और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र और नागरिकों के लिये किए गए उनके योगदान पर विस्तार से जानकारी दी।
बता दें कि इसी आयोजन मेंबोरीवली की एक अपंग लड़की कुमारी हर्षिता संजय सिंह को कम्प्युटर भेंट किया गया तथा इसी क्रम में दसवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट यश प्राप्त करने वाले कई विद्यार्थियों को मुफ्त नोटबुक और शैक्षणिक साहित्य का वितरण भी किया गया। आयोजन के दौरान ही आषाढी एकादशी के अवसर को ध्यान में रखते हुए वहां उपस्थित महिलाओं को तुलसी के पौधे भी वितरित किए गए।