श्रीश उपाध्याय/ मुंबई वार्ता

डोंगरी पुलिस ने 940 ग्राम कोकीन समेत ईमारान याक़ूब शेख उर्फ जुम्मा को गिरफ्तार कर लिया है. बरामद कोकीन की कीमत रू 4.70 करोड़ बताई जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को डोंगरी स्थित निशानपाडा क्रॉस लेन के पास एक व्यक्ति शंकास्पद हालत में दिखा. पुलिस ने जब उससे पूछताछ करनी चाही तो वह घबरा गया. पुलिस ने पंचों के सामने उसके मोटरसाइकिल की तलाशी ली तो उसके पास से 940 ग्राम कोकीन मिली. आरोपी ईमारान को अदालत ने आगामी 21 दिसम्बर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अभिनव देशमुख, पुलिस उपायुक्त जोन -1 डॉ. प्रवीण मुढे के निर्देशानुसार उक्त कार्रवाई डोंगरी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेन्द्र वनकोटी की टीम ने की है.