मुंबई वार्ता/हरीशचंद्र पाठक

ठाणे स्थित मनोर में उद्योग पति आदित्यनाथ पांडेय के फार्म हाउस पर बाटी चोखा का कार्यक्रम किया गया.
इस कार्यक्रम में उद्योग पति राजेश सिंह गोरेगांव, उद्योग पति दीपक सिंह आर ए कॉलोनी, उद्योग पति भवन निर्माता जितेंद्र सिंह, राजेश सिंह, दिलीप सिंह,एड आर पी पांडेय, वेदप्रकाश पांडेय,उद्योग पति अनिल मिश्रा गोरेगांव,ठाणे से समाज सेवक विजय मिश्रा, घाडकोपर से समाजसेवक अरविंद शुक्ला, पप्पु पाठक, रमेश पाटिल, मनोज देवेचा,ठाणे से ट्रांसपोर्ट के ओमप्रकाश मिश्रा, गोरेगांव से कृपाशंकर पाठक सहित तमाम प्रतिष्ठित गण मान्य लोग आयोजन में शामिल होकर बाटी चोखा का आनंद उठाते हुए कार्यक्रम की खूब सराहना की. कार्यक्रम के दौरान आदित्यानाथ पांडेय के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया.