मुंबई वार्ता/हरीशचंद्र पाठक

चेंबूर स्थित स्वर्गीय हशु आडवाणी चरई हिंदू श्मशान भूमि में लंबे अरसे से रखी गई शीत शवागार मशीन की मरम्मत कर पुनः क्रियान्वित किए जाने की मांग नगरसेविका आशाताई मराठे ने एम पश्चिम विभाग के सहायक मनपा आयुक्त से की है।


सहायक आयुक्त मनपा एम पश्चिम विभाग को लिखे पत्र में मराठे ने बताया कि कोविड के दौरान मुंबई मनपा ने करोड़ों रुपए खर्च करके मुंबई के विभिन्न श्मशान भुमि के केंद्रों में 4-6 शव रखने की क्षमता वाले शीत शवागार मशीन उपलब्ध कराए। ताकि शेष शव रखे जा सकें। लेकिन जहां भी ऐसे शीत शवागार बनाए गए वे वर्तमान समय में मरम्मत के अभाव धूल खा रहे हैं । इससे मुंबई महानगरपालिका का करोड़ों रुपये का खर्च व्यर्थ जा रहा है। यही स्थिति चेंबूर स्थित स्वर्गीय हशु आडवाणी हिन्दू श्मशान भूमि में बिठाई गई शीत शवागार की भी है।


ऐसे में उक्त शीत शवागार की मरम्मत और रंगाई-पुताई कर उसे फिर से इसी श्मशान भूमि में क्रियान्वित किया जाए या फिर वहां उसका उपयोग नहीं हो रहा है, तो उसे नजदीकी महानगरपालिका अस्पताल में रखा जाना चाहिए ताकि लोग उसका इस्तेमाल कर सकें और महानगरपालिका के करोड़ों रुपये की बर्बादी से बचा जा सके। ऐसी मांग नगरसेविका आशाताई मराठे द्वारा की गई है।


