श्रीश उपाध्याय/ मुंबई वार्ता

नवी मुंबई एयरपोर्ट पर आज पहला व्यावसायिक फ्लाइट ट्रायल सफलतापूर्वक किया गया. इस पहली व्यावसायिक उड़ान का मौका इंडिगो एयरबस A320 को मिला.


इस अवसर को सफल बनाने में मुंबई एयर ट्राफिक कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन, नेवीगेशन एंड सर्विलांस टीम के अधिकारियों समेत एस एच सुनील दत्त( CNS, ED के कार्यकारी निदेशक), जे. टी. राधाकृष्णन (रीजनल कार्यकारी निदेशक), उदय नारायण ( जनरल मैनेजर) का महत्वपूर्ण योगदान रहा.


इस ऐतिहासिक सफलता को सुनिश्चित करने वाली रचना ( सीनियर मैनेजर, ATC) देश की प्रथम महिला बनी जिन्होंने नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इस व्यावसायिक उड़ान का नेतृत्व किया. नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के शुरू होने से मुंबई एयरपोर्ट पर बढ़ रहे ट्राफिक को कम करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा नवी मुंबई एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों के विकास में भी मदद मिलेगी.