नसीम खान को मिला स्वामी विश्वेश्वरानंद का आशीर्वाद

Date:

मुंबई वार्ता

महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में प्रत्याशियों का प्रचार अपने चरम पर है। इस बीच देश के प्रमुख हिंदू संत श्रीमाता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड के ट्रस्टी श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरीजी महाराज ने महाविकास अघाड़ी के चांदिवली से उम्मीदवार और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आरिफ मोहम्मद नसीम खान की प्रशंसा करते हुए कहा कि,” वह जमीन से जुड़े हुए नेता हैं और जनता के हितों के लिए संघर्ष करने में सबसे आगे रहते हैं।”

मंगलवार की शाम उत्तर भारतीय समाज की रामलीला समिति की ओर से आयोजित दिवाली स्नेह सम्मेलन में साकीनाका में उत्तर भारतीयों को संबोधित करते हुए विले पार्ले स्थित संन्यास आश्रम के प्रमुख स्वामी विश्वेश्वरानंद ने जय श्री राम के उद्घोष के बीच कांग्रेस नेता नसीम खान को अपना आशीर्वाद और समर्थन दिया।

उन्होंने कहा कि,: नसीम खान हमेशा से जाति-धर्म से परे उठकर उत्तर भारतीय जनता के लिए तन मन और धन से समर्पित रहे हैं।”

स्नेह सम्मेलन में नसीम खान ने दिवाली और छठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,” रामलीला हम हर साल इसलिए खेलते हैं ताकि भगवान राम के किरदार को लोगों के सामने लाया जा सके और बताया जा सके कि क्यों उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है। “

अवधी भाषा में अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “उत्तर भारतीय समाज मेरा परिवार है। मैं जो कुछ भी हूं इस परिवार की वजह से हूं।”

उन्होंने समाज के लोगों का आभार व्यक्त किया।पूर्व राज्यमंत्री और वरिष्ठ राजनेता चंद्रकांत त्रिपाठी ने भी नसीम खान के कार्यों और उनके समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि,” लगभग तीन दशक के राजनीति में जो मान-सम्मान नसीम खान ने अर्जित किया है, उतना मान-सम्मान बहुत कम राजनेता हासिल कर पाते हैं।”

उन्होंने कहा कि पिछले साल नसीम खान कुछ सौ वोटों से विधानसभा में पहुंचने से वंचित रह गए थे। इस बार उसे कम्पनसेट करने की जरूरत है।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार, समाजसेवी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

कांग्रेस को जोर का झटका, चंद्रकांत दायमा ने थामा राकांपा का दामन।

मुंबई वार्ता/शिव पूजन पांडेय महाराष्ट्र में अस्तित्व बचाए रखने...

गौपालन के साथ उनका सम्मान और संरक्षण हमारी परंपरा– डॉ द्रिगेश यादव।

मुंबई वार्ता/शिव पूजन पांडेय यदुवंशियों और गाय के बीच...

भिवंडी में हत्या के प्रयास का आरोपी ‘तात्या’ जमानत पर रिहा।

● जेल के बाहर हंगामा, पुलिस ने समर्थकों को...