सतीश सोनी/मुंबई वार्ता

नांदेड़ शहर के हिंगोली गेट इलाके में स्थित पांपटवार सुपर मार्केट में सोमवार आधी रात भीषण आग लग गई। इस आग में करोड़ों रुपए की सामग्री जलकर खाक हुई है।


करीब सात घंटे की अथक मेहनत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। आग बुझाने के लिए 22 अग्निशमन यंत्रों का इस्तेमाल किया गया। इस सुपर मार्केट में मौजूद 12 गैस सिलेंडरों को समय रहते हटा लिया गया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। छह लोगों को आग से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
शहर में बड़ी धूप के कारण और शार्ट सर्किट के कारण सोमवार को आग लगने की यह चौथी घटना थी।रात को दुकान बंद करने के बाद आधी रात को अचानक दुकान में आग लग गयी। मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। दुकान के खाद्य तेल भंडार में आग लग गई थी। एसी का कंप्रेसर फटने से आग और भी भड़क गई थी।’
सोमवार की आधी रात को लगी आग पर मंगलवार की सुबह सात बजे काबू पाया गया। दमकलकर्मी अभी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं । बताया जा रह है कि करोडो रुपयों का नुकसान हुआ है।