मुंबई वार्ता संवाददाता

“निर्भीकता और अनुभव का संगम, मराठी पत्रकारिता के आदर्श व्यक्तित्व, अब काल के पर्दे के पीछे चले गए हैं,” ऐसे शब्दों में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वरिष्ठ पत्रकार एवं संपादक पंढरीनाथ सावंत को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने शोक संदेश में कहा कि “सावंत ने मराठी पत्रकारिता में अपनी अनूठी लेखन शैली के द्वारा एक मजबूत पहचान बनाई। प्रबोधनकार ठाकरे और माननीय शिवसेना के प्रमुख बाळासाहेब ठाकरे का साथ पाकर उन्हें स्पष्ट, दृढ़ भूमिका निभाने का अवसर मिला। सावंत ने अंतरराष्ट्रीय विषयों पर भी सटीक और गहन चित्रण किया। उनका यह ज्ञान और निर्भीकता पत्रकारिता की नई पीढ़ी के लिए सदैव मार्गदर्शक बनी रहेगी। उनके निधन से पत्रकारिता में एक प्रमुख मार्गदर्शक काल के पर्दे में छिप गया है।”
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, “सावंत जी की आत्मा को शांति मिले, यही ईश्वर से प्रार्थना है। हम उनके परिवार के दुःख में सहभागी हैं,” और इस प्रकार उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार पंढरीनाथ सावंत को श्रद्धांजलि अर्पित की।


