मुंबई वार्ता संवाददाता

पिछले 23 वर्षों से पवई तालाब पर पवई छठ माता पूजा समिति के संरक्षक एवं पूर्व मंत्री मो. आरिफ (नसीम) खान के मार्गदर्शन में भव्य छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है।इस वर्ष भी आयोजित इस भव्य छठ पूजा महोत्सव में हजारों श्रद्धालुओं ने छठ मइया के जयकारों, सांस्कृतिक गीतों और लोकभजनों के साथ आस्था का यह पर्व अत्यंत उत्साह और भक्ति भाव से मनाया।


इस अवसर पर मो. आरिफ (नसीम) खान ने उपस्थित छठ व्रतधारियों और श्रद्धालुओं को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा समिति अध्यक्ष रवि सिंह ने सभी श्रद्धालुओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में बृजमोहन पांडे, के.डी. सिंह, रामगोविंद यादव, विजय तिवारी, आर.के. सिंह, अजय सिंह, माधुरी सिंह, सुनील सिंह राय, बलबीर सिंह, शिवकुमार तिवारी, बंसी सिंह, माताप्रसाद यादव, श्रीनिवास तिवारी, कमला यादव, राजू श्रीवास्तव आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


पूरे पवई तालाब परिसर में भक्ति, संगीत और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।


