‘पीवीएस अवॉर्ड्स समारोह’ में पत्रकार हुए सम्मानित। 16वें स्थापना दिवस पर लोकतंत्र के सभी स्तंभ हुए शामिल

Date:

मुंबई वार्ता वरिष्ठ संवाददाता

मुंबई में पिछले डेढ़ दशक से पत्रकारों के समग्र विकास के लिए काम करने वाले ‘पत्रकार विकास संघ’ (पीवीएस) का 16वां मीडिया अवॉर्ड्स समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। मालाड पश्चिम के लिंक रोड स्थित होटल साई पैलेस ग्रैंड सभागृह में आयोजित सम्मान समारोह में लोकतंत्र के सभी चारों स्तंभ से जुड़े लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती महाराज के साथ कई वरिष्ठ पत्रकार, राजनेता, वरिष्ठ अधिवक्ता और आईपीएस अधिकारी उपस्थित थे। समारोह में चयनित पत्रकारों, पत्रकार मित्रों एवं अन्य विभूतियों को सम्मानित करने के साथ अतिथियों द्वारा संघ की वार्षिक पत्रकार पीवीएस दर्पण और नववर्ष दिनदर्शिका (कैलेंडर) का विमोचन भी किया गया।

समारोह की शुरुआत में पत्रकार विकास संघ के अध्यक्ष आनंद प्रकाश मिश्र ने संस्था द्वारा जारी गतिविधियों की जानकारी दी।

समारोह में मुख्य अतिथि महाराष्ट्र प्रदेश सायबर सेल के महानिदेशक यशस्वी यादव, उत्तर क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अभिषेक त्रिमुखे, स्थानीय कांग्रेस विधायक असलम शेख, पूर्व भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी, मुंबई उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता नीलेश पावसकर, जीएसटी अधिकारी सुनील रोकड़े, मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला, पश्चिम रेलवे के अधिकारी शिवाजी सुतार, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल आदि लोग ने अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में पत्रकार सुनील मेहरोत्रा, सतीश मालवदे, किरण कुमार किशोर, इमेनुएल कारभरी, डॉ. प्रशांत सिनकर, शिव शंकर तिवारी, राजदेव तिवारी, प्रशांत गोडसे, दिवाकर शर्मा, पूनम अपराज, अल्पेश अरविंद करकरे, सोनू श्रीवास्तव, मतीन हफीज, अभय मिश्र तथा मंदार फणसे को विभिन्न कैटेगरी का सम्मान प्रदान किया गया। साथ ही आचार्य पवन त्रिपाठी, अभिजीत राणे, बद्रीविशाल तिवारी तथा एड विनय दुबे को पत्रकार मित्र से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अमरजीत मिश्र, डॉ एनएन पांडेय, संतोष पांडेय, विनोद शेलार, लतिकेश शर्मा, आदित्य दुबे, अनिल गलगली, उदय प्रताप सिंह, ज्योतिषाचार्य डॉ अशोक मिश्र, इकबाल ममदानी, गायक विनोद दुबे, संघ के महासचिव अजय सिंह, सलाहकार सुनील सिंह, समीउल्लाह खान, भानु प्रकाश मिश्र, धर्मेंद्र पांडेय, अमर त्रिपाठी, विक्रम जादव, वसीम हैदर, सीजू पांडेय, शैलेंद्र श्रीवास्तव, जयेश शाह आदि लोग उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

टूट सकता है महाराष्ट्र में NDA गठबंधन !

● पूर्व महाराष्ट्र कॉंग्रेस अध्यक्ष नाना पटोल के...

लेबर एसोसिएशन का चुनाव तुरंत हो जाना चाहिए:- सेंचुरी रेयॉन वर्कर्स यूनियन की मांग

राजन बलसाने/मुंबई वार्ता सेंचुरी रेयॉन वर्कर्स यूनियन ने...