मुंबई वार्ता संवाददाता

बैंकिंग क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर पिछले 40 वर्षों से लगातार सरकार से जवाब मांगने वाले विश्वास उटगी ने आज गांधी भवन में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने विश्वास उटगी का कांग्रेस परिवार में स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।


प्रदेशाध्यक्ष सपकाल ने कहा, “केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार का तानाशाही रवैया जारी है और अब तो बैंकों के कामकाज में भी हस्तक्षेप बढ़ गया है। कुछ पूंजीपतियों ने बैंकों को करोड़ों रुपयों का चूना लगाकर देश से फरार हो गए, लेकिन भाजपा सरकार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। आर्थिक मोर्चे पर भी भाजपा सरकार पूरी तरह विफल रही है। बैंकिंग और आर्थिक क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर आवाज उठाकर सरकार को जगाने का काम विश्वास उटगी करेंगे, इस पर हमें पूरा भरोसा है।”
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक मोहन जोशी तथा प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे भी उपस्थित थे।