श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

बोरीवली पश्चिम स्थित आचार्य नरेंद्र देव विद्या मंदिर हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज में उत्तर भारतीय समाज ने एक जनसभा का आयोजन कर बोरीवली विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार संजय उपाध्याय का भव्य स्वागत किया.


कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुलाब दुबे ने कहा कि- संजय उपाध्याय जी बोरीवली मे भाजपा के उम्मीदवार के रूप में पूरे उत्तर भारतीय समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इस चुनाव में पूरे उत्तर भारतीय समाज की अस्मिता दांव पर लगी हुई है. हमे बड़ी संख्या में मतदान कर संजय उपाध्याय को न सिर्फ जिताना है अपितु बड़े मार्जिन से जिताना है.




कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में उपस्थित उत्तर भारतीयों को संबोधित करते हुए संजय उपाध्याय ने कहा कि- अपने स्वजनों के बीच आकर मैं गौरवान्वित हुआ हूँ. बोरीवली को भाजपा का गढ बनाने में भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत लगी है. मुझे यहां से उम्मीदवारी देकर पार्टी ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी दे दी है.


संजय उपाध्याये न कहा कि- पूरे चुनाव अभियान को कार्यकर्ता चला रहे है. अभी तक मैंने अपनी जेब से एक रुपया भी खर्च नहीं किया है. मैंने अपने जीवन में रुपया पैसा नहीं अपितु लोगों को ही कमाया है. इसी का परिणाम है कि आज हर कार्यकर्ता अपने तन-मन- धन से मेरा चुनाव प्रचार कर रहा है. संघ परिवार भी एक अदृश्य शक्ति के रूप में हमारे पीछे खड़ा है. यह स्पष्ट हो गया है कि महा युति की महाराष्ट्र में सरकार बनने जा रही है. आज हम सभी को यह समझने की जरूरत है कि- एक है तो सेफ है.