मुंबई वार्ता/ इंद्रीश उपाध्याय

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ रही है। कांबली इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं . उनका इलाज चल रहा है. कांबली की मदद के लिए कई पूर्व क्रिकेटर्स आगे आए हैं. खिलाड़ियों के साथ-साथ अब कांबली की हेल्प के लिए शिवसेना ने भी हाथ बढ़ाए हैं.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट के नेता मंगेश चिवटे ने हॉस्पिटल पहुंचकर कांबली से मुलाकात की. उन्होंने कांबली को दिलासा दिया कि शिवसेना की तरफ से पूर्व क्रिकेटर की पूरी मदद की जाएगी.
कांबली को श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन की ओर से 5 लाख रुपये मिलेंगे. यह पैसे उन्हें अगले हफ्ते तक मिलने की उम्मीद है. मंगेश चिवटे ने कांबली से बातचीत के दौरान बताया कि जल्द ही उनसे और उनके परिवार से मिलने के लिए खुद उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पहुंचेंगे और पूर्व क्रिकेटर को हर तरह से सपोर्ट दिया जाएगा.