भिवंडी मनपा जलापूर्ति विभाग ने 20 घंटे में बदला स्टेम कंपनी की 40 वर्ष पुरानी फटी पाइप लाइन.

Date:

● शहर में पुनः सुचारू रूप से शुरू हुआ पानी की सप्लाई, जनता ने ली राहत की सांस

मुंबई वार्ता संवाददाता

भिवंडी के फेनेगांव क्षेत्र में स्टेम कंपनी की 40 वर्ष पुरानी पाइप लाइन मंगलवार की रात अचानक फट गई थी।फटे पाइप को मनपा जलापूर्ति विभाग ने 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार बदल दिया है।जिसके बाद शहर में पुनः पूर्ववत सुचारू रूप से पानी की सप्लाई शुरू होने से भीषण गर्मी में जनता ने राहत की सांस ली है।

भिवंडी मनपा जलापूर्ति विभाग के प्रभारी कार्यकारी अभियंता संदीप पटनावर ने बताया कि भिवंडी मनपा क्षेत्र के अधिकतर इलाकों में पानी की सप्लाई करने वाली स्टेम कंपनी की 600 मिलीमीटर व्यास वाली पाइप लाइन मंगलवार की रात तकरीबन 1 बजे अचानक फट गई थी।जिसके कारण हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद होने लगा था।जिसकी जानकारी लगते ही मनपा जलापूर्ति विभाग की टीम संदीप पटनावर के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच गई और सबसे पहले उक्त टीम ने पानी की बर्बादी को रोकने के लिए पानी की सप्लाई बंद करवाया।

इसके बाद जेसीबी व पोकलेन के साथ बड़े पैमाने पर मजदूरों की मदद से 10 फीट लंबा फटे पाइप लाइन को बदलने का कार्य शुरू किया है।उन्होंने बताया कि मनपा जलापूर्ति विभाग की टीम ने पूरी तत्परता के साथ लगातार 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार फटे हुए पाइप लाइन के हिस्से को निकाल कर उसकी जगह पर नया पाइप लाइन डाल दिया है।पाइप लाइन का काम पूरा होने के बाद शहर के कई हिस्सों में बंद किए गए पानी की सप्लाई पुनः पूर्ववत शुरू हो गया है।इस कारण जनता को पानी की कमी की समस्या से छुटकारा मिल गया है।

संदीप पटनावर ने बताया कि इस पाइप लाइन के साथ ही शहर के तड़ाली व भाग्य नगर इलाके में भी पानी की सप्लाई किए जाने वाला पाइप लाइन में लीकेज हो गया था।उसको भी दुरुस्त कर दिया गया है और शहर में बंद पानी की सप्लाई पुनः शुरू हो गया है।

स्टेम प्रशासन की अनदेखी से फटी पानी की पाइपस्थानीय क्षेत्र के पूर्व नगरसेवक व मनपा के पूर्व सभागृह नेता श्याम अग्रवाल ने बताया कि स्टेम कंपनी का उक्त पाइप लाइन 40 वर्ष पुरानी है।जिसकी देखरेख व मरम्मत को लेकर स्टेम प्रशासन उदासीन बना हुआ है।

उन्होंने बताया कि इस पाइप लाइन से शहर में 73 एमएलडी व ग्रामीण क्षेत्र में 5 एमएलडी पानी सप्लाई स्टेम प्रशासन द्वारा किया जाता है।इसलिए स्टेम कंपनी द्वारा पुरानी पाइपलाइन बदलने की आवश्यकता है और प्रमुखता स्टेम कंपनी ने जल्द से जल्द नई पाइपलाइन डालने का काम करना चाहिए,ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।उन्होंने कहा कि यदि स्टेम प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं लेता है तो पुनः पाइप फटने पर पूरी जिम्मेदारी स्टेम कंपनी की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

पहलगाम, कश्मीर में हुए बर्बर आतंकी हमले की वीएके ने की कड़ी निंदा-कठोरतम् कार्रवाई की मांग।

मुंबई वार्ता संवाददाता विश्व अध्ययन केंद्र (VAK) के महासचिव...

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए डोंबिवली के पर्यटकों का अंतिम संस्कार हुआ।

सतीश सोनी/मुंबई वार्ता जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को...

ललना तिवारी का 105 वर्ष की उम्र में निधन।

शिव पूजन पांडेय/मुंबई वार्ता बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित...

पहलगाम में हिंदुओं की निर्मम हत्या से कश्मीरी पंडित समुदाय स्तब्ध और क्रोधित।

● पीड़ित परिवारों के साथ पूरी एकजुटता व्यक्त कीमुंबई,...