भिवंडी मनपा 6 दिन के लिए तीसरी बार लागू की अभय योजना,आयुक्त ने जनता से की बकाए भुगतान की अपील

Date:

भिवंडी/ मुंबई वार्ता संवाददाता

भिवंडी मनपा के पास बकाया करो की वसूली हेतु मात्र अभय योजना ही आस बची है।तमाम हथकड़े अपनाए जाने के बावजूद करो कि वसूली न होने के कारण मनपा ने संपत्ति कर वसूली के लिए पुनः 6 दिन के लिए विशेष अभय योजना लागू किया है।इस दौरान टैक्स के भुगतान पर ब्याज में शतप्रतिशत छूट दी गई है।यह योजना 12 से 17 दिसंबर के बीच वर्षभर में तीसरी बार लागू की गई है।

आयुक्त अजय वैद्य ने शहर के नागरिकों से बढ़ चढ़ कर योजना का लाभ उठाकर अपने बकाया सम्पत्ति का भुगतान करने की अपील की है।

भिवंडी मनपा के जनसंपर्क अधिकारी श्रीकांत परदेशी ने बताया कि मनपा के कर्मूल्यांकन विभाग को आयुक्त अजय वैद्य ने इस वित्तीय वर्ष में 125 करोड़ रुपए संपत्ति कर वसूलने का लक्ष्य दिया है।लेकिन मनपा की तिजोरी में अभी तक मात्र 30 करोड़ रुपए ही जमा हो सके हैं।

उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 10 हजार से अधिक संपत्ति मालिकों को संपत्ति कर जमा करने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं और इसी के मद्देनजर 6 दिन के लिए यह विशेष योजना लागू की गई है।इतना ही नहीं मनपा प्रशासन ने संपत्ति कर का भुगतान नहीं करने वाले 115 संपत्तियों को जब्त कर लिया है क्योंकि मौजूदा समय में मनपा के पास संपत्ति कर ही एक मात्र आय का स्रोत है, इसलिए भविष्य में संपत्ति कर में वृद्धि की जाएगी।

कमिश्नर अजय वैद्य ने बताया है कि इससे पहले जीआई मैपिंग की मदद से शहर की संपत्तियों का सर्वे कराया जाएगा और जांच की जा सकेगी कि संपत्तियों पर सही तरीके से टैक्स लगाया गया है अथवा नहीं लगाया गया है। बकाया टैक्सों की वसूली एक कड़ाई से की जाएगी।बता दे कि शहर में मनपा का 625 करोड़ रुपया संपत्ति कर बकाया है।जिसका भुगतान समय पर न किए जाने से मनपा की आर्थिक स्थिति दामडोल तो हो ही गई है,साथ ही शहर का विकासगती भी धीमी पड़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

फिल्म स्टार सलमान का अंग रक्षक शेरा क्या कर रहा था विधानसभा में ?

सतीश सोनी/मुंबई वार्ता https://youtu.be/ml1w3xVPA0g?si=5IqPFgLv8zqcbRvH राज्य का बजट सत्र चल रहा...

रायसीना कॉन्फ्रेंस में पहुंची हेमांगी वरलीकर.

मुंबई वार्ता संवाददाता वरली से शिवसेना (उबाठा) की नगरसेविका...

महाबोधि विहार का प्रबंधन सिर्फ बौद्ध समाज के हाथों में दो-नामदेव साबले.

हरीशचंद्र पाठक/मुंबई वार्ता महाबोधि विहार पर ब्राह्मणों का कब्जा...