भिवंडी में पर्यावरण संरक्षण के लिए मियावा की परियोजना के तहत एकेलर्स केयर कंपनी व मेकिंग द डिफरेंस संस्था द्वारा लगाए गए 2350 वृक्ष ।

Date:

मुंबईवार्तासंवाददाता।भिवंडी

भिवंडी शहर में पर्यावरण की रक्षा के लिए जापानी उद्यान तकनीक का उपयोग करके स्थानीय म्हाडा कालोनी के खाली जगह पर एक और मियावाकी पार्क का निर्माण किया जा रहा है।जहां पर एकेलर्स केयर कंपनी व मेकिंग द डिफरेंस संस्था द्वारा विभिन्न प्रजातियों के 2350 वृक्ष लगाए गए।इस अवसर पर मनपा के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित थे।

भिवंडी शहर में मनपा द्वारा लगातार मियावाकी पार्क का निर्माण किया जा है। मनपा कमिश्नर अनमोल सागर ने एकेलर्स केयर कंपनी व मेकिंग द डिफरेंस सामाजिक संस्थाओं द्वारा इस पार्क के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की पहल किये जाने की सराहना करते हुए नागरिकों से पर्यावरण संरक्षण की पहल करने की अपील की है।

एकेलर्स केयर कंपनी के असिस्टेंट ऑफिसर दीपक शिर्के ने बताया कि हमारी कंपनी विभिन्न तरीके से सोशल सेवा करती आ रही है। इसी के मद्देनजर गोकुल नगर म्हाडा कॉलोनी के खाली जगह पर जापानी उद्यान तकनीक का उपयोग करके मनपा क्षेत्र में मियावाकी पार्क का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें 2350 वृक्षों का रोपण किया गया। जिसका देख रेख भी उक्त संस्था व कंपनी द्वारा समय-समय पर किया जाता है।

मेकिंग द डिफरेंस के सचिव ने बताया कि उनकी संस्था पर्यावरण को लेकर काफी जागरुक है जिसे गंभीरता से लेते हुए संस्था द्वारा तकरीबन 60 हजार से अधिक वृक्षों का रोपण महाराष्ट्र, राजस्थान एवं आंध्रप्रदेश राज्य में किया जा चुका है। और इसका देखरेख भी संस्था द्वारा स्वयं करती आ रही है। एकेलर्स केयर कंपनी व मेकिंग द डिफरेंस सामाजिक संस्था का एकमात्र उद्देश्य है पर्यावरण को बचाना जिसके तहत जापानी टेक्निक का इस्तेमाल कर मियावाकी पार्क का निर्माण करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने सत्ता में शामिल होने का दिया प्रस्ताव !

श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता विधान परिषद में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस...

नारियल तेल की कीमतों में आई तूफानी बढ़ोतरी।

■ दक्षिण के राज्यों में खाना पकाने के लिए...

काशीमीरा पुलिस ने 12 घंटे के भीतर दो शातिर चैन स्नैचरों को किया गिरफ्तार।

मुंबई वार्ता/शिव पूजन पांडेय मीरा रोड स्थित भक्ति वेदांत...

3 साल की बच्ची का अपहरण और हत्या के मामले का आरोपी 24 घंटों में गिरफ्तार।

श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता मुंबई के एंटॉप हिल पुलिस ने...