मुंबई वार्ता संवाददाता/भिवंडी

भिवंडी के खाड़ीपार इलाके में अज्ञात चोरों ने पावरलूम कारखाने के पीछे की दीवार के नीचे की जाली तोड़कर एक कारखाने में चोरी की. कारखाने से तकरीबन 4 लाख रुपए कीमत का इलेक्ट्रिक सामान चोरी कर फरार हो गए।
कंपनी मालिक की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है,लेकिन इस घटना ने लूम मालिकों में भय का वातावरण है।
पुलिस के अनुसार भिवंडी के पद्मनगर इलाके में रहने वाले नागेश बालसिधया चन्ना (52) का खाड़ीपर इलाके में स्थित घरत कंपाउंड के महाराजा होटल के पास हाऊस नं.882 गाला नंबर 3 में पावरलूम कारखाना है।जहां पर कारखाने के पीछे की दीवार में खिड़की के नीचे लगे लोहे की जाली तोड़कर अज्ञात चोरों ने 20 से 27 दिसंबर के बीच कारखाने में घुस गए और इसमें 6 नग मशीन मोटर, 6 नग मशीन पैनल, 6 नग मशीन डोपपिन पट्टा ,6 एकुलेटर सहित 3 लाख 90 हजार रुपए की बिजली सामग्री चोरी कर फरार हो गए।
कारखाना मालिक की शिकायत पर निजामपुर पुलिस ने अज्ञात चोरों पर चोरी का केस दर्जकर उनकी तलाश शुरू कर दी है।मामले की जांच पीएसआई वाडगिरे द्वारा की जा रही है।लगातार चोरों द्वारा कारखाने को चोरी के लिए बनाए जा रहे निशाने के कारण अन्य लूम मालिकों में चोरी की आशंका को लेकर भय फैल गया है।