भिवंडी में पुराने झगड़े को लेकर दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट; छह घायल।

Date:

● पुलिस ने दोनों परिवार के 6 लोगों पर केस दर्जकर शुरू की तहकीकात.

मुंबई वार्ता संवाददाता

भिवंडी शहर के कोंडाची वाडी चव्हाण कॉलोनी इलाके में रहने वाले दो परिवारों के बीच पुराने झगड़े को लेकर मारपीट हो गई, जिसमें लकड़ी के डंडे और लोहे की रॉड से हमला किए जाने से दोनों परिवारों के छह सदस्य घायल हो गए।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पप्पा शाह, सरवर शाह, राहील शाह ने पुराने झगड़े का गुस्सा लेकर जुबेर शाह के साथ गाली-गलौज की और लात घूसों से पिटाई कर दी। इसी दौरान जब पत्नी अफसरीन , बेटा जावेद और भतीजी सानिया विवाद सुलझाने गए तो पापा शाह, सरवर शाह और राहिल शाह ने अफसरीन, जावेद और सानिया के साथ भी गाली-गलौज की और लोहे की रॉड और डंडे से पिटाई कर दी।

अफसरीन की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर शांतिनगर पुलिस स्टेशन में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे गुट अकबरी बानो अकरम शाह द्वारा दी गई शिकायत पर शांतिनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

मुंबई में मराठी सीखना चाहूंगा : शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती।

■ उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने लिया शंकराचार्य का...

मनपा अस्पताल में मरीजों को फल का वितरण ।

मुंबई वार्ता/हरीशचंद्र पाठक ए.एन. फ़ाउंडेशन के संस्थापक अशोक...