भिवंडी में स्टेम कंपनी की 40 वर्ष पुरानी पाइप लाइन फटी.

Date:

●लाखों लीटर पानी हुआ बर्बाद

● फटे पाइप लाइन को बदलने युद्धस्तर पर जुटी मनपा प्रशासन,18 घंटे में काम पूरा होने की संभावना.

मुंबई वार्ता संवाददाता/भिवंडी

भिवंडी के फेनेगांव क्षेत्र में स्टेम कंपनी की 40 वर्ष पुरानी पाइप लाइन मंगलवार की रात अचानक फट गई।जिसके कारण जहां हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। इसी वजह से रमजान में शहर के कई हिस्सों में पानी की समस्या पैदा हो गई है। इसी कारणवश कई क्षेत्रों में कम प्रेशर से पानी आ रहा है।मनपा प्रशासन ने फटे पाइप लाइन को बदलने का काम युद्धस्तर पर शुरू किया है। जिसको पूरा होने में 18 घंटे से ज्यादा समय लगने की संभावना है।

[Follow the मुंबई वार्ता channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4D9NJ5K3zM3AqzMX2Yआपसे विनम्र निवेदन है कि *मुंबई वार्ता* को फालो करें.]

भिवंडी मनपा जलापूर्ति विभाग के प्रभारी कार्यकारी अभियंता संदीप पटनावर ने बताया कि भिवंडी मनपा क्षेत्र के अधिकतर इलाकों में पानी की सप्लाई करने वाली स्टेम कंपनी की 600 मिलीमीटर व्यास वाली पाइप लाइन मंगलवार की रात तकरीबन 1 बजे अचानक फट गई।जिसके कारण हजारों लीटर पानी बहकर बर्बाद होने लगा।घटना की जानकारी मिलते ही मनपा जलापूर्ति विभाग की टीम संदीप पटनावर के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंच गई।सबसे पहले उक्त टीम ने पानी की बर्बादी को रोकने के लिए पानी की सप्लाई बंद करवाया।इसके बाद जेसीबी व पोकलेन के साथ बड़े पैमाने पर मजदूरों की मदद से फटे पाइप लाइन को बदलने का कार्य शुरू किया है।

उन्होंने बताया कि पाइप लाइन का काम बुधवार की रात 10 बजे तक पूरा होने की संभावना है।जिसके बाद पानी की सप्लाई शुरू कर दिया जाएगा। पटनावर ने इस कार्य में जनता से मनपा को सहयोग करने की अपील की है।

● स्टेम प्रशासन की अनदेखी से फटी पानी की पाइप

स्थानीय पूर्व नगरसेवक श्याम अग्रवाल ने बताया कि स्टेम कंपनी का उक्त पाइप लाइन 40 वर्ष पुरानी है।जिसकी देखरेख व मरम्मत को लेकर स्टेम प्रशासन उदासीन बना हुआ है।

उन्होंने बताया कि इस पाइप लाइन से शहर में 73 एमएलडी व ग्रामीण क्षेत्र में 5 एमएलडी पानी सप्लाई स्टेम प्रशासन द्वारा किया जाता है।इसलिए स्टेम कंपनी द्वारा पुरानी पाइपलाइन बदलने की आवश्यकता है और प्रमुखता स्टेम कंपनी ने जल्द से जल्द नई पाइपलाइन डालने का काम करना चाहिए,ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति को रोका जा सके।

उन्होंने कहा कि यदि स्टेम प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं लेता है तो पुनः पाइप फटने पर पूरी जिम्मेदारी स्टेम कंपनी की होगी।

● रमजान के महीने में आधे शहर में पानी की किल्लत, बाकी क्षेत्रों में कम प्रेशर से आयेगा पानी

भिवंडी मनपा जनसंपर्क अधिकारी श्रीकांत परदेशी ने बताया कि पाइप लाइन में आई खराबी के कारण रमजान के महीने में पानी सप्लाई बंद किए जाने के कारण कामतघर, नारपोली, साठेनगर ,बालाजीनगर ओसवालवाडी रेल्वे स्टेशन रोड ,ताडाली ,भाग्यनगर विनायक नगर, चंदनबाग व देवजीनगर सहित शहर के जिन हिस्सों में स्टेम द्वारा पानी सप्लाई होता है उस इलाके में जलापूर्ति बंद है।जबकि मरम्मत कार्य पूरा होने तक कल्याण रोड, गुलजार नगर, चव्हाण कॉलोनी, बाला कंपाउंड, खंडू पाडा, निज़ामपुरा वंजारपट्टी, नाका, कोम्बडपाडा, नजराना कंपाउंड, गोपालनगर, गोकुल नगर, मिल्लत नगर, अवचितपाडा आमपाडा, म्हाडा कॉलोनी के पूरे क्षेत्र में स्टेम से पानी की आपूर्ति कम दबाव और कम मात्रा में होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

ललना तिवारी का 105 वर्ष की उम्र में निधन।

शिव पूजन पांडेय/मुंबई वार्ता बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित...

पहलगाम में हिंदुओं की निर्मम हत्या से कश्मीरी पंडित समुदाय स्तब्ध और क्रोधित।

● पीड़ित परिवारों के साथ पूरी एकजुटता व्यक्त कीमुंबई,...

पहलगाम घटना: फंसे हुए यात्रियों के लिए विशेष रेल सेवा।

मुंबई वार्ता संवाददाता पहलगाम में हुई हालिया घटना के...