भिवंडी शहर में गंदगी,जल संकट,ट्रैफिक की समस्या को लेकर मुखर हुई शिवसेना।

Date:

■ अतिरिक्त आयुक्त को सौंपा ज्ञापन,समस्या हल नहीं होने पर जनांदोलन की चेतावनी

● अभी तक मनपा के तीन प्रभाग समितियों को मूलभूत समस्याओं के समाधान हेतु दिए पत्र

मुंबई वार्ता संवाददाता

भिवंडी शहर में गंदगी,जल संकट,ट्रैफिक जाम जैसी उपजी समस्या को लेकर शिवसेना(यूबीटी) पूरी तरह मुखर है।नागरिकों की विभिन्न समस्या को लेकर भिवंडी शिवसेना (उद्धव गट) की ओर से प्रभाग क्रमांक 3 के सहायक आयुक्त को जिला प्रमुख मनोज गगे के नेतृत्व में एक लिखित ज्ञापन दिया गया। जिसमे शहर की मूलभूत समस्याओं के निदान अतिशीघ्र करने की मांग की गई है।बारिश से पहले मांग पूरी न होने पर जोरदार जनांदोलन की चेतावनी दी गई।

शिवसेना द्वारा इसके पहले मनपा के दो प्रभाग समितियों को समस्याओं के निवारण हेतु पहले ही ज्ञापन दिया जा चुका है।

शिवसेना द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि प्रभाग 3 में रोड मरम्मत के चलते अधिकांश स्थानों पर जल पाइपलाइनें बेहद खराब हो चुकी हैं।जिससे नागरिकों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है। वहीं ड्रेनेज लाइनें भी जगह-जगह लीक हो रही हैं और सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। वराला देवी परिसर में सुशोभीकरण कार्य अधूरा है। गणपती विसर्जन के लिए तीनों घाटों की हालत दयनीय है, घाटों के भीतर कीचड़ भरा हुआ है और भारी गंदगी फैली है। इन घाटों की साफ-सफाई व सौंदर्यीकरण कार्य तुरंत शुरू करने की मांग की गई। पद्मा नगर क्षेत्र में खराब सड़क और चेंबरों के ऊपर ढक्कन न होने से दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। यदि कोई बच्चा या महिला उसमें गिरती है तो जान का खतरा भी हो सकता है। समाज हॉल के पास की सड़क कई महीनों से रिपेयर नहीं हुई है, जिसकी डामरीकरण की मांग की गई।

प्रभाग क्षेत्र में अवैध फेरीवाले रास्तों पर कब्जा किए हैं, जिससे ट्रैफिक बाधित होता है। साथ ही फोर व्हीलर वाहन सड़क पर ही पार्क कर दिए जाते हैं जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित होती है। शिव सैनिक की मांग की मंदिर परिसर और सड़कों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य अधूरा है, आसपास के गड्ढे तुरंत भरे जाएं। कल्याण रोड पर अनाधिकृत फेरीवालों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। घंटागाड़ी द्वारा कचरा उठाने की प्रक्रिया को दुरुस्त किया जाए।कुछ स्थानों पर पीने के पानी की पाइपलाइन में ड्रेनेज लाइन घुस गई है, जिससे जल प्रदूषण फैल रहा है।इसकी तत्काल मरम्मत की जाए।

प्रतिनिधि मंडल की मांगों को ध्यान से सुनकर प्रभाग समिती तीन के अधिकारी सुरेंद्र भोईर ने सभी समस्यों का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया ।शिवसेना नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा 15 दिनों के भीतर सभी समस्या दूर नहीं हुई तो शिवसेना जन आंदोलन शुरू करेगी।

इस दौरान महानगर प्रमुख अरुण पाटील, जिला संघटिका वैशाली मेस्त्री, जिला सचिव राजाभाऊ पुण्यार्थी और पश्चिम सचिव नितेश दांडेकर, प्रशांत वासनी समेत कई पदाधिकारी व शिवसैनिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने सत्ता में शामिल होने का दिया प्रस्ताव !

श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता विधान परिषद में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस...

नारियल तेल की कीमतों में आई तूफानी बढ़ोतरी।

■ दक्षिण के राज्यों में खाना पकाने के लिए...

काशीमीरा पुलिस ने 12 घंटे के भीतर दो शातिर चैन स्नैचरों को किया गिरफ्तार।

मुंबई वार्ता/शिव पूजन पांडेय मीरा रोड स्थित भक्ति वेदांत...

3 साल की बच्ची का अपहरण और हत्या के मामले का आरोपी 24 घंटों में गिरफ्तार।

श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता मुंबई के एंटॉप हिल पुलिस ने...