सतीश सोनी/ मुंबई वार्ता

ठाणे जिले के कल्याण अदालत का एक वीडियो सामने आया है जिस वीडियो में एक बंदूकधारी अदालत में घूमता दिखाई दिया. इतना ही नही तो वह पुलिस के सामने घूमता दिखाई दे रहा है. इस घटना यह साफ पता चलता है कि अदालत की सुरक्षा के साथ समझौता किया गया है.
बता दें कि, कल्याण अदालत में जज के चैंबर के बाहर एक शख्स बंदूक लेकर खड़ा था, कुछ वकीलों ने उसे बाहर जाने को कहा, लेकिन वह बाहर नही गया, पुलिस ने उस शख्स को अदालत से बाहर जाने के लिए कहा, लेकिन वह बंदूकधारी अदालत के हर फ्लोर पर घूमते देखा गया. जब उसे एहसास हुआ कि कोई मोबाइल फोन से उसका वीडियो बना रहा है, तो वह अदालत से बाहर भाग गया.
बंदूकधारी से पूछताछ करने की कोशिश करने पर उसने कहा कि वह महेश भोईर का अंगरक्षक था. लेकिन महेश भोईर कौन है ? यह किसी को पता नहीं है. खबर है कि महेश भोईर किसी अपराध के सिलसिले में कल्याण अदालत आया हैं.
◆ कल्याण अदालत ने बाहर नोटीस पर लिखा है….जिला एवं अतिरिक्त सत्र अदालत के संपूर्ण परिसर एवं भवनों में किसी भी प्रकार के खतरनाक हथियार, आग्नेयास्त्र एवं कानून द्वारा निषिद्ध अन्य हथियार (कानून प्रवर्तन अधिकारियों, कर्मचारियों को छोड़कर) एवं किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद, नशीली दवाओं को लाना और रखना न्यायालय, कल्याण न्यायालय सख्त वर्जित है. ध्यान रहे कि ऐसा पाए जाने पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी आदेशानुसार…
इस तरह का नोटिस अदालत में लगाया गया हैं लेकिन फिर भी बंदूकदारी पुरे अदालत मे घूम रहा था. अब अवैध हथियार कोर्ट में लाने पर क्या कार्रवाई होती है, ये देखना अहम होगा.