महाराष्ट्र के कल्याण अदालत में चौंकाने वाली घटना. पुलिस कर्मियों के सामने अदालत में बंदूक के साथ घूमता दिखाई दिया एक निजी अंगरक्षक

Date:

सतीश सोनी/ मुंबई वार्ता

ठाणे जिले के कल्याण अदालत का एक वीडियो सामने आया है जिस वीडियो में एक बंदूकधारी अदालत में घूमता दिखाई दिया. इतना ही नही तो वह पुलिस के सामने घूमता दिखाई दे रहा है. इस घटना यह साफ पता चलता है कि अदालत की सुरक्षा के साथ समझौता किया गया है.

बता दें कि, कल्याण अदालत में जज के चैंबर के बाहर एक शख्स बंदूक लेकर खड़ा था, कुछ वकीलों ने उसे बाहर जाने को कहा, लेकिन वह बाहर नही गया, पुलिस ने उस शख्स को अदालत से बाहर जाने के लिए कहा, लेकिन वह बंदूकधारी अदालत के हर फ्लोर पर घूमते देखा गया. जब उसे एहसास हुआ कि कोई मोबाइल फोन से उसका वीडियो बना रहा है, तो वह अदालत से बाहर भाग गया.

बंदूकधारी से पूछताछ करने की कोशिश करने पर उसने कहा कि वह महेश भोईर का अंगरक्षक था. लेकिन महेश भोईर कौन है ? यह किसी को पता नहीं है. खबर है कि महेश भोईर किसी अपराध के सिलसिले में कल्याण अदालत आया हैं.

◆ कल्याण अदालत ने बाहर नोटीस पर लिखा है….जिला एवं अतिरिक्त सत्र अदालत के संपूर्ण परिसर एवं भवनों में किसी भी प्रकार के खतरनाक हथियार, आग्नेयास्त्र एवं कानून द्वारा निषिद्ध अन्य हथियार (कानून प्रवर्तन अधिकारियों, कर्मचारियों को छोड़कर) एवं किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद, नशीली दवाओं को लाना और रखना न्यायालय, कल्याण न्यायालय सख्त वर्जित है. ध्यान रहे कि ऐसा पाए जाने पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी आदेशानुसार…

इस तरह का नोटिस अदालत में लगाया गया हैं लेकिन फिर भी बंदूकदारी पुरे अदालत मे घूम रहा था. अब अवैध हथियार कोर्ट में लाने पर क्या कार्रवाई होती है, ये देखना अहम होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

फिल्म स्टार सलमान का अंग रक्षक शेरा क्या कर रहा था विधानसभा में ?

सतीश सोनी/मुंबई वार्ता https://youtu.be/ml1w3xVPA0g?si=5IqPFgLv8zqcbRvH राज्य का बजट सत्र चल रहा...

रायसीना कॉन्फ्रेंस में पहुंची हेमांगी वरलीकर.

मुंबई वार्ता संवाददाता वरली से शिवसेना (उबाठा) की नगरसेविका...

महाबोधि विहार का प्रबंधन सिर्फ बौद्ध समाज के हाथों में दो-नामदेव साबले.

हरीशचंद्र पाठक/मुंबई वार्ता महाबोधि विहार पर ब्राह्मणों का कब्जा...