सतीश सोनी/ मुंबई वार्ता

प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक गत बुधवार रात 9:00 बजे के आसपास महाराष्ट्र,हिंगोली के प्रगति नगर इलाके में रहने वाले एक पुलिस कर्मचारी ने पारिवारिक विवाद के चलते गोली मारकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद लोकल क्राइम ब्रांच ने उसे हिरासत में ले लिया है.
वसमत शहर पुलिस स्टेशन में काम करने वाले पुलिस कर्मचारी विलास मुकाड़े ने अपने प्रगति नगर निवास स्थान पर इस घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद अधिक बढ़ जाने की वजह से उसने रिवाल्वर से अपनी पत्नी मयूरी पर गोली चला दी .इसके अलावा उसने अपनी सास वंदना और साले योगेश पर भी गोलीबारी की. फिलहाल सभी की घायल ठीक है.
इस पूरे घटनाक्रम में उसके 3 साल के बेटे को भी चोट आई है, जिसका इलाज फिलहाल नांदेड के ग्रामीण अस्पताल में हो रहा है. फिलहाल उसे बंदूक कैसे मिली ? और उसे लेकर वह घर कैसे पहुंचा ? इन सभी मामलों पर पुलिस की टीम जांच कर रही है.