मुंबई वार्ता /
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारी कर ली है. राज्य के साथ ही केंद्रीय नेतृत्व भी जमकर प्रचार करेगा. पीएम मोदी और अमित शाह की कुल 28 रैलियां होंगी. इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी 15 जनसभाओं को संबोधित करेंगे.महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में राजनीतिक माहौल अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा ने कमर कस ली है. पार्टी ने चुनाव प्रचार की पूरी रूपरेखा तैयार कर कई बड़े चेहरों को मैदान में उतारने का मन बनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराष्ट्र में 15 जनसभाएं कर भाजपा के पक्ष में माहौल तैयार करने काप्रयासकरेंगे.प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम महाराष्ट्र, विदर्भ, मुंबई-कोंकण, उत्तरी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में कुल आठ रैलियों को संबोधित करेंगे.महाराष्ट्र में सर्वाधिक चुनावी जनसभा आयोजित करने की जिम्मेदारी देवेन्द्र फडणवीस, नितिन गडकरी और चंद्रशेखर बावनकुले के कंधों पर होगी.इसके अलावा पार्टी ने अन्य सभी नेताओं को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है.महाराष्ट्र के चुनावी रण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुल 15 जनसभाओं को संबोधित करेंगे.केंद्रीय मंत्री अमित शाह 20, नितिन गडकरी 40, देवेंद्र फडणवीस 50, चन्द्रशेखर बावनकुले 40 रैलियां करेंगे.राजनीतिक दृष्टि से महाराष्ट्र किसी भी राजनीतिक दल के लिए अहम राज्य है.इस बात की प्रबल संभावना है कि भाजपा प्रदेश में जीत दर्ज करने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी.महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होंगे और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी.