■ ओबेरॉय गार्डन सिटी जैन संघ का आयोजन
वरिष्ठ संवाददाता/ मुंबई वार्ता

ओबेरॉय गार्डन सिटी जैन संघ के तत्वावधान में भगवान महावीर स्वामी की 2623 वीं जयंती के निमित्त रविवार 13 अप्रैल को शोभायात्रा का आयोजन किया गया। साथ ही समाज के बच्चों एवं महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत सुबह प्रभात फेरी के साथ हुई, जिसके पश्चात भगवान महावीर की रथयात्रा गाजे बाजे के साथ ओबेरॉय वुड सोसाइटी से भ्रमण के लिए निकली। इसमें जैन समाज के श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया। ‘जय जिनेंद्र’ के जयकारों से वातावरण को धर्ममय बना दिया।


शोभायात्रा में बच्चों द्वारा प्रस्तुत झांकियां, भक्ति गीतों और पारंपरिक वेशभूषा आकर्षण का केंद्र रहीं।कार्यक्रम के संयोजक माणिक चंद डागा ने बताया कि ओबेरॉय स्क्वायर के हाल में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा भगवान महावीर के जीवन पर आधारित नृत्य-नाटिकाएं, भजनों की प्रस्तुति और संवादों ने सभी का मन मोह लिया।
संघ के पदाधिकारियों ने भगवान महावीर के अहिंसा, सत्य और करुणा के संदेश को आत्मसात करने का आह्वान किया और इस तरह के आयोजनों के माध्यम से समाज में सद्भावना और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने पर बल दिया। कार्यक्रम में मोनिका बोहरा, नीलू सिंघवी, नीतू जैन, प्रिंसी जैन, पायल जैन, प्रभा डागा, भावना जैन, बबीता डागा, श्वेता मेहता, सलोनी जैन, मीताकृति जैन, विनोद भंडारी आदि शामिल थे।