श्रीश उपाध्याय/ मुंबई

ड्रग्स के खिलाफ प्रतिबंधात्मक अभियान चलाते हुए मुंबई एंटी नार्कोटिक्स सेल ने गत 8 दिनों में 11 ड्रग्स डीलरो को गिरफ्तार कर उनके पास से रू 4.01 करोड़ की ड्रग्स बरामद की है. इस बात की जानकारी मुंबई एंटी नार्कोटिक्स सेल ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.


प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई ANC की घाटकोपर यूनिट ने गत 11 दिसम्बर को गोवंडी इलाके से एक आरोपी को 1.202 किलो चरस समेत पकड़ा था. पुलिस हिरासत के दौरान हुई पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने मानखुर्द- मंडाला में छापामारी कर 3.467 किलो चरस बरामद की .इस मामले में कुल 4.669 किलो चरस बरामद की गई जिसकी कीमत रू 1.40 करोड़ बताई जा रही है.


ANC की आजाद मैदान यूनिट ने 17 दिसम्बर को धारावी में कोडिंन युक्त खासी की बोतल की विक्री के ख़िलाफ़ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 2395 बोतलें बरामद की है.
ANC की कांदिवली यूनिट ने मालाड, मालवणी में ड्रग्स विक्री के ख़िलाफ़ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 1.22 करोड़ मूल्य की 305 ग्राम हिरोइन बरामद की है . इसी यूनिट ने 16 दिसम्बर को अंधेरी के मारोंल इलाके में एक नायजीरियन को गिरफ्तार कर उसके पास से 68.15 लाख मूल्य ki 136 ग्राम कोकीन बरामद की है.
ANC वर्ली यूनिट ने 11 दिसम्बर को कालाचौकी इलाके से एक आरोपी को 107 ग्राम एमडी समेत पकड़ा था और 13 दिसम्बर को सायन- धारावी लिंक रोड के पास से एक आरोपी को 40 ग्राम एमडी समेत पकड़ा है.
ANC की आजाद मैदान यूनिट ने 12 दिसम्बर को मझगाँव से एक आरोपी को 41 ग्राम एमडी समेत पकड़ा है.
ANC बांद्रा यूनिट ने 14 दिसम्बर को अंधेरी डोंगर इलाके से एक आरोपी को 43 ग्राम एमडी समेत गिरफ्तार किया है.
ANC कांदिवली यूनिट ने 14 दिसम्बर को गोरेगांव के संतोष नगर से एक आरोपी को 21 ग्राम एमडी समेत पकड़ा है.
ANC घाटकोपर यूनिट ने 16 दिसम्बर को 44 ग्राम एमडी समेत एक आरोपी को अंधेरी के डी एन नगर से पकड़ा है. और गोवंडी से 660 ग्राम गाज़ा बरामद किया है.
इस एक हफ्ते में मुंबई ANC ने 4.669 किलो चरस, 2395 कोडिंन मिश्रित बोतलें, 305 ग्राम हिरोइन, 136 ग्राम कोकिंन, 296 ग्राम एमडी, 660 ग्राम गाज़ा बरामद कर कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बरामद नशीले पदार्थों की किमत रू 4.01 करोड़ बताई जा रही है.
मुंबई एंटी नार्कोटिक्स सेल के पुलिस उपायुक्त शाम घुगे के निर्देशानुसार उक्त कार्रवाई की गई है.