मुंबई वार्ता संवाददाता

मुंबई उपनगर के नव नियुक्त युवा जिलाधिकारी सौरभ कटियार का सम्मान समाजसेवीयों द्वारा बांद्रा स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में किया गया l


इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवक डॉ. बाबूलाल सिंह पटेल,हरीश वर्मा (अध्यक्ष महाराष्ट्र कूर्मि क्षत्रिय समाज ),भवन निर्माता *राम अकबाल (रामु ) वर्मा*, एस. के. सिंह (पूर्व शिक्षण समिति सदस्य),एड. शरीफ खान (अध्यक्ष-समता हॉकर्स यूनियन)एवं राधेश्याम पटेल ने जिलाधिकारी सौरभ कटियार का पुष्प गुच्छ देकर अभिनन्दन किया l
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों की समस्याओ के निराकरण हेतु यहाँ बैठा हूँ lकोई भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर मेरे पास आ सकता है l


