मुंबई वार्ता संवाददाता

मुलुंड प. स्थित बृहनमुम्बई मनपा द्वारा संचालित सबसे पुराना हॉस्पिटल एम. टी. अग्रवाल हॉस्पिटल 8-10 वर्षो की तपस्या के पश्चात् कई करोड़ रुपयों की लागत से बन कर तैयार है। इसका विधिवत उद्घाटन कई महीनों से प्रलंबित है।


इसके उदघाटन न होने की वजह से मुलुंड, भांडुप, वागले एस्टेट के नागरिकों को बड़ी समस्या हो रही है l उन्हें छोटे छोटे हेल्थ प्रॉब्लम के लिए सायन, राजावाड़ी,के. ई. एम. हॉस्पिटल जाना पड़ता है l सबसे अधिक समस्या महिलाओं एवं बच्चों को हो रही है lइस समय बरसात का मौसम है lमलेरिया, कोविड, डेंगू, लैपटॉ, टाइफाइड, गैस्ट्रो का जबरदस्त प्रादुर्भाव हो रहा है l सभी लोग, विशेषतः स्लम एवं चालियों में रहने वाले इन बीमारियों से ग्रसित हो रहे है lज्यादातर बच्चे महिलाएं उपरोक्त बीमारियो से ग्रसित हो रहे हैँ l सभी को यहाँ के मनपा हॉस्पिटल के डॉक्टर सायन राजा वाड़ी हॉस्पिटल भेज रहे हैं l
युवा ब्रिगेड असोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सचिन सिंह ने पत्र लिख कर भूषण गगरानी (आयुक्त मुंबई मनपा), स्थानीय सांसद संजय दीना पाटील, पूर्व सांसद मनोज कोटक, स्थानीय विधायक मिहिर कोटेचा, अशोक पाटील, (विधायक भांडुप), राकेश शेट्टी (प्रवक्ता महाराष्ट्र कांग्रेस), सहायक आयुक्त टी वार्ड से अनुरोध है कि तत्काल प्रभाव से इस नये बने हुए एम टी अग्रवाल मनपा हॉस्पिटल का उद्घाटन कर इसे शुरू करवाये और मुलुंड भांडुप के नागरिकों की स्वास्थ्य संबँधी समस्या को दूर करें l