मुलुंड में कांग्रेस प्रवक्ता राकेश शेट्टी का छाता वितरण एवं संगोष्ठी कार्यक्रम संपन्न।

Date:

मुंबई वार्ता संवाददाता

मुंबई के मुलुंड (पश्चिम) स्थित जी.एस. शेट्टी ग्रैंड सेंट्रल हॉल में सामाजिक संस्था “एकता – द पॉवर ऑफ यूथ एंड यूनिटी (NGO)” एवं मगध फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में “सम्पूर्ण भारत सुरक्षा मंच” के अंतर्गत एक भव्य मोफत छाता वितरण एवं जनचेतना संगोष्ठी का भव्य आयोजन संपन्न हुआ।

वर्षा को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों महिलाओं व दिव्यांगों के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें सैकड़ों लाभार्थियों को निःशुल्क छाते वितरित किए गए।इस अवसर पर मंच पर मौजूद प्रमुख अतिथियों में के.एन. त्रिपाठी, एम. जितेंद्र, वर्षाताई गायकवाड़, इब्राहिम यश मणि, बी के तिवारी, उत्तम गीत्ते, डॉ राजेंद्र प्रसाद तथा राकेश शेट्टी प्रमुख रूप से शामिल रहे।

सभी वक्ताओं ने सामाजिक सुरक्षा, आपदा प्रबंधन एवं नागरिक जिम्मेदारी जैसे मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।कार्यक्रम के आयोजक एवं सम्पूर्ण भारत सुरक्षा मंच के अध्यक्ष श्राकेश शेट्टी ने कहा,“वर्षात में जब एक छाता किसी बुज़ुर्ग के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है, तो समझिए कि समाज सेवा की दिशा में हमने एक सही कदम बढ़ाया है। हमारा प्रयास आगे भी ऐसे छोटे-छोटे लेकिन असरदार कार्यों के माध्यम से लोगों के जीवन में बदलाव लाने का रहेगा।”

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा “आज की राजनीति को सेवा से जोड़ने का जो प्रयास राकेश शेट्टी कर रहे हैं, वह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। मुलुंड में राकेश लगातार जानता की आवाज उठा रहे है चाहे वह अग्रवाल अस्पताल का प्राइवेटाइजेशन हो या फिर अड़ानी स्मार्ट मीटर या फिर प्रियदर्शनी स्वीमिंग पुल या ग़रीबों उनका आशियाना दिलाने का मामला हो । राकेश भले ही चुनाव में विजय ना हासिल कर सके हो लेकिन सबसे अधिक वोट पाने और हारने के बाद भी सक्रिय रहकर समाज की ज़रूरतों को समझते हुए बेहतर कार्य कर रहे हैं । ऐसे आयोजन से हम बेहतर भारत और उत्तम मुलुंड की कल्पना साकार कर सकते हैं।”

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नागरिकों ने इस जनकल्याणकारी पहल की सराहना की और आयोजकों को धन्यवाद दिया। साथ ही भविष्य में भी ऐसे समाजोपयोगी कार्यक्रमों के आयोजन की अपेक्षा व्यक्त की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

BMC शिक्षक कामताप्रसाद यादव का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह संपन्न।

मुंबई वार्ता संवाददाता बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित...

पंडित लल्लन तिवारी मीरा भायंदर शहर के गौरव: मदन सिंह।

मुंबई वार्ता/शिव पूजन पांडेय मीरा भायंदर महानगरपालिका के वरिष्ठ...

सफाई कर्मचारियों के प्रलंबित मुद्दों पर निर्णय लेंगे – सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट।

मुंबई वार्ता/हरीशचंद्र पाठक सफाई कर्मचारियों के मुद्दे पिछले...