मैटराइज सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र में महायुति की सरकार

Date:

मुंबई में 36 सीटों में से 21-26 सीट

पश्चिम महाराष्ट्र में 70 सीटों में से 31-38 सीट

विदर्भ में 62 सीटों में से 32-37

ठाणे-कोंकण क्षेत्रों में 39 सीटों में से 23-25 सीट

श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

मैटराइज सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में महायुति जीत का परचम लहराने वाली है. सर्वे के अनुसार महायुति को स्पष्ट बहुमत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं.

महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मी चरम पर है. 20 नवंबर को महाराष्ट्र में मतदान होंगे और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव से ठीक पहले मैटराइज सर्वे सामने आया है, जो महाराष्ट्र में सत्ता की दिशा और महायुति-महाविकास अघाड़ी के भविष्य का साफ संकेत दे रहा है.

मैटराइज सर्वे के अनुसार, महाराष्ट्र में बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी वाले गठबंधन ‘महायुति’ के राज्य में सरकार बनाने का अनुमान है. जबकि, कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) को झटका लगने जा रहा है.

सर्वे के अनुसार, महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति गठबंधन को 145-165 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि विपक्षी एमवीए को 106-126 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है.

अगर वोट शेयर की बात करें तो सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के विपक्ष पर भारी पड़ने की संभावना है. बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को 47 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की संभावना है, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को 41% वोट शेयर मिलने की उम्मीद है. सर्वे में अन्य को 12% तक वोट शेयर मिलने के कयास लगाए गए हैं.

मैटराइज के सर्वे में महायुति को पश्चिम महाराष्ट्र में 70 सीटों में से 31-38 सीट और 48 प्रतिशत वोट शेयर, विदर्भ में 62 सीटों में से 32-37 सीट और 48 प्रतिशत वोट शेयर, मराठावाड़ा में 46 सीटों में से 18-24 सीट और 47 प्रतिशत वोट शेयर, ठाणे-कोंकण क्षेत्रों में 39 सीटों में से 23-25 सीट और 52 प्रतिशत वोट शेयर, मुंबई में 36 सीटों में से 21-26 सीट और 47 प्रतिशत वोट शेयर, उत्तर महाराष्ट्र में 35 सीटों में से 14-16 सीट और 45 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान है.

वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाली एमवीए को पश्चिमी महाराष्ट्र में 70 सीटों में से 29-32 सीट और 40 प्रतिशत वोट शेयर, विदर्भ में 62 सीटों में से 21-26 सीट और 39 प्रतिशत वोट शेयर, मराठावाड़ा में 46 सीटों में से 20-24 सीट और 44 प्रतिशत वोट शेयर, ठाणे-कोंकण क्षेत्रों में 39 सीटों में से 10-11 सीट और 32 प्रतिशत वोट शेयर, मुंबई में 36 सीटों में से 10-13 सीट और 41 प्रतिशत वोट शेयर, उत्तर महाराष्ट्र में 35 सीटों में से 16-19 सीट और 47 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन और रॉयल न्यूजीलैंड नौसेना के जहाज एचएमएनजेडएस ते काहा का मुंबई दौरा.

सतीश सोनी/मुंबई वार्ता न्यूजीलैंड के माननीय प्रधानमंत्री श्री क्रिस्टोफर...

इंडिया का नाम बदलकर भारत करने की याचिका.

● दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से सुप्रीम कोर्ट के...

दो करोड़ के माल समेत दो आरोपी गिरफ्तार.

■ बांद्रा पुलिस की कार्रवाई श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता मुंबई...