मुंबई वार्ता संवाददाता

वाकोला ब्रिज, (सांताक्रूज़ पूर्व) के उत्तर भारतीय समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति एवं सफल व्यवसायी ,राम जी डेरी फार्म के मालिक , राम जी राय का कल रात स्वर्गवास हो गया . उनके पार्थिव शरीर की अन्तिम यात्रा आज सुबह 10. 00, बजे उनके निवास स्थान बंधुत्त्व को ऑपरेटिव सोसायटी,दत्तमंदिर रोड सांताक्रूज़,(पूर्व), मुंबई से बांद्रा (पूर्व) स्थित, टीचर्स कालोनी तक निकाली जायेगी . बांद्रा (पूर्व) स्थित श्मसान भूमी पर उनका दाह संस्कार किया जायेगा .