मुंबई वार्ता/सतीश सोनी

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी इलाके में लोनाड इलाके में स्थित पैरामाउंट वेयरहाउस परिसर के कुरियर गोदाम में भीषण आग लग गई। इस हादसे में शैडो फॅक्स, बर्ड व्हिव और अन्य कुरियर कंपनियों के गोदाम आग की चपेट में आ गए


घटना की सूचना मिलते ही भिवंडी नगर निगम और कल्याण-डोंबिवली नगर निगम के दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किया है। फिलहाल दमकल कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए है।


शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन लाखों रुपये के माल के जलकर खाक होने की आशंका जताई जा रही है।


