श्रीश उपाध्याय/ मुंबई वार्ता

खार इलाके में वरिष्ठ नागरिकों के साथ जालसाजी करने वाले दो हिस्ट्रीशीटर जालसाजो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
27 नवंबर को सलमा कुरेशी (73) खार दांडा के पास से गुजर रही थी. उसी समय एक व्यक्ति उनके पास आया और बोला कि, ” आंटी हमारे सेठ के घर बहुत दिन बाद लड़का पैदा हुआ है. इसी खुशी में वह सीनियर सिटीजन को रुपये बांट रहा है. हमारे साथ चलो आपको भी रुपये दिलाते हैं. ” यह सुनकर सलमा कुरेशी उसके साथ जाने को तैयार हो गई. कुछ दूर जाने पर उस व्यक्ति ने सलमा से उनके गहने निकालकर पैकेट में रखने को कहा. जब सलमा कुरेशी ने गहन पैकेट में रखे तो वह व्यक्ति गहने लेकर फरार हो गया. खार पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की.
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों बालाजी पवार और अर्जुन काले को चोरी के माल समेत पकड़ा लिया. मामले की जांच करने पर मालूम हुआ कि दोनों आरोपियों ने खार में ही इसी तरह की चार वारदात की थी. आरोपियों के खिलाफ कुल 20 अन्य मामले भी विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हैं. पुलिस ने कुल रू 4,53,968 का चोरी हुआ माल ज़ब्त किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर, विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती, सह पुलिस आयुक्त सत्यनारायण चौधरी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त परमजीत सिंह दहिया, जोन-9 के पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेडाम, सहायक पुलिस आयुक्त अधिकराव पोड के निर्देशानुसार उक्त कार्रवाई खार पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजीव धुमाल की टीम ने की है.