श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

जिन गालियों में बचपन गुजरा हो, उन्हीं गालियों में सत्कार होना बड़े ही सौभाग्य की बात है। ऐसा ही कुछ हुआ है भारतीय जनता पार्टी विधायक संजय उपाध्याय के साथ।


विलेपार्ले पूर्व स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज नगर में ही विधायक संजय उपाध्याय का बचपन गुजार। रविवार को उसी जगह पर स्थानीय लोगों ने बड़े ही धूमधाम से उनका सत्कार किया।विधायक संजय उपाध्याय के सत्कार कार्यक्रम के दौरान कोकण के मशहूर दशावतार के कलाकारों ने नाट्य मंचन किया। बारिश की हल्की फुहारों के बावजूद लोग छतरी लेकर अपने लाडले विधायक के सत्कार के लिए उपस्थित थे।


कार्यक्रम के दौरान भाजपा के वसीम खान, दीपेश सावंत, शिवलाल यादव, अजित पितले,दाय मांडवकर, विजय बाइत, सचिन दीवाडे,विवेक वैद्य, बंडु डीके, समीर कांबले, करण लुगानी, अधिवक्ता संकेत साहू समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।



बधाई