श्रीश उपाध्याय/ मुंबई वार्ता

मुंबई पुलिस के साइबर सेल (उत्तर विभाग) ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर एक वरिष्ठ महिला नागरिक से धोखाधड़ी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मिली है.


प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 फरवरी 2024 से 7 मार्च 2024 के बीच कुछ लोगों ने एक महिला वरिष्ठ नागरिक को शेयर बाजार में निवेश कर बड़ा लाभ कराने का झांसा दिया. महिला के साथ 2,85,50,000 रुपये की हेराफेरी की गई. शिकायत मिलते ही साइबर सेल ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. यांत्रिकीकरण की मदद से पुलिस ने तीनों आरोपियों शेषनाथ उर्फ गणेश पांडेय, सतीश पुनमिया और राहुल बच्चन को गिरफ्तार कर लिया है.
जाँच के दौरान मालूम हुआ कि इन आरोपियों के खिलाफ मीरा रोड, नई मुंबई, विरार समेत कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से कई बैंक खातों के पासबुक, 6 मोबाइल , 10 सिमकार्ड, लैपटॉप बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सह पुलिस आयुक्त लखमी गौतम(अपराध), अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शशि कुमार मीना, पुलिस उपायुक्त दत्ता नलावाडे, सहायक पुलिस आयुक्त राजेंद्र शीरतोड़े के निर्देशानुसार उक्त कार्रवाई साइबर सेल( उत्तर विभाग) की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुवर्णा शिंदे की टीम ने की है