श्रीप्रकाश शुक्ला ने कच्छ में नवनिर्मित उत्तर भारतीय भवन का किया निरीक्षण.

Date:

मुंबई वार्ता/ हरीशचंद्र पाठक

सुजानगंज, जौनपुर के ब्लॉक प्रमुख श्रीप्रकाश शुक्ला के गांधीधाम, कच्छ में आगमन पर उत्तर भारतीय समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा उनका भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने श्री शुक्ला के नेतृत्व और समाज सेवा में उनके उल्लेखनीय योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

श्री प्रकाश शुक्ला ने नवनिर्मित “उत्तर भारतीय भवन” का दौरा कर इस उत्कृष्ट प्रयास की सराहना की। उन्होंने भवन निर्माण के लिए प्रवासी बंधुओं के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण बताया।

“ऐसा भवन हर शहर में होना चाहिए” कहते हुए शुक्ला ने इसे समुदाय की एकजुटता का प्रतीक बताया। इस अवसर पर स्वागत समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में स्वामीनाथ दुबे, पूर्व अध्यक्ष, उत्तर भारतीय कच्छ सेवा समाज,. हेमचंद्र यादव, उपाध्यक्ष, उत्तर भारतीय कच्छ सेवा समाज; प्रमुख, “का-हो” सोशल क्लब; संस्थापक, श्री सुंदरकांड प्रचारक संघ. रामकरन तिवारी “भैया”, समाजसेवक. प्रकाशचंद्र मिश्रा, अध्यक्ष, हिंदू वाहिनी, कच्छ ,प्रकाश अग्रवाल, सदस्य, श्याम मित्र मंडल अवधेश उपाध्याय, अध्यक्ष, उत्तर भारतीय ब्राह्मण समाज; उपाध्यक्ष, उत्तर भारतीय कच्छ सेवा समाजअजय कुमार सिंह, प्रमुख, गांधीधाम नगरपालिका कौशल कुमार दुबे,शंकर दूबे हरिओम शुक्ला, कोषाध्यक्ष, उत्तर भारतीय कच्छ सेवा समाज,. कृष्णा मिश्रा, अध्यक्ष, पूर्वांचल विकास परिवार ,देवी प्रसाद पांडे, उत्तर भारतीय कच्छ सेवा समाज ,गिरीश तिवारी ,अरुण मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद थे।

इस सम्मान समारोह का आयोजन “का-हो” सोशल क्लब, गांधीधाम, कच्छ, गुजरात द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री शुक्ला ने समाज के प्रति अपने दायित्व, समर्पण, और एकजुटता को लेकर प्रेरणादायक विचार साझा किए।उत्तर भारतीय समाज, कच्छ ने श्री शुक्ला के योगदान और नेतृत्व को अत्यधिक सराहा और भविष्य में उनके मार्गदर्शन की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

फिल्म स्टार सलमान का अंग रक्षक शेरा क्या कर रहा था विधानसभा में ?

सतीश सोनी/मुंबई वार्ता https://youtu.be/ml1w3xVPA0g?si=5IqPFgLv8zqcbRvH राज्य का बजट सत्र चल रहा...

रायसीना कॉन्फ्रेंस में पहुंची हेमांगी वरलीकर.

मुंबई वार्ता संवाददाता वरली से शिवसेना (उबाठा) की नगरसेविका...

महाबोधि विहार का प्रबंधन सिर्फ बौद्ध समाज के हाथों में दो-नामदेव साबले.

हरीशचंद्र पाठक/मुंबई वार्ता महाबोधि विहार पर ब्राह्मणों का कब्जा...