श्रीश उपाध्याय/ मुंबई वार्ता

श्रीलंका में हत्या कर फरार आरोपी को मीरा रोड के काशीगाव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
काशीगाव पुलिस थाने के पुलिस उप निरीक्षक अभिजीत लांडे ,किरण बाघडाड़े एक टीम के साथ स्थानीय होटलों और लॉज की जांच कर रहे थे. उसी समय मीरा रोड पूर्व, काशीगांव इलाके में स्थित वेस्टर्न होटल के मैनेजर ने एक शंकास्पद व्यक्ति के बारे में बताया. पुलिस ने जब होटल के कमरे में पहुंच कर जांच की तो उस व्यक्ति का आधारकार्ड नकली प्रतीत हुआ. पुलिस ने जब थोड़ी कड़ाई से पूछताछ की तो उस व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम अरुमाहदि जनिथ मधुसंघा डिसिल्वा है और वह श्रीलंका का नागरिक है.
डिसिल्वा ने यह भी कबूल किया कि उसने श्रीलंका में वर्ष 2015 में एक हत्या की थी. हालही में उसे ज़मानत पर रिहा किया गया था. ज़मानत मिलने पर डिसिल्वा समुद्र के रास्ते श्रीलंका से फरार हो गया और तमिलनाडु होते हुए मुंबई आ पहुंचा है. डिसिल्वा को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस उपायुक्त (जोन 1) प्रकाश गायकवाड़, सहायक पुलिस आयुक्त विजय मराठे के निर्देशानुसार उक्त कार्रवाई मीरा रोड के काशीगांव पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश तोगरवाड की टीम ने की है.