मुंबई वार्ता/राजेश विक्रांत

श्री आदेश्वर जैन चैरिटेबल ट्रस्ट ने आचार्य महाप्रज्ञ विद्यानिधि फाउंडेशन, कालबादेवी के साथ मिलकर जरूरतमंदों को मेगा दिवाली खाद्यान्न वितरण और डायलिसिस रोगियों के लिए आवश्यक वस्तुओं के वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम रविवार,12 अक्टूबर, 2025 समय: सुबह 10:00 बजे से श्री आचार्य महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल, दादीसेठ अगियारी लेन, कालबादेवी रोड के पास, आयोजित किया गया है।


इसमें ट्रस्ट के चेतन जैन, पिनेश राठौड़, हितेश जैन व प्रवीण जैन के साथ सभी का सहयोग है। बता दें कि श्री आदेश्वर जैन चैरिटेबल ट्रस्ट डायलिसिस रोगियों के लिए अनेक सामाजिक उपक्रम करता है, इसके लिए संस्था ने दानदाताओं से मुक्त हस्त डोनेशन देने की अपील की है।


