मुंबई वार्ता संवाददाता

सुप्रसिद्ध समाज सेवक एवम नेता अजय आर.सिंह (मास्टर) के जन्म दिवस पर समारोह का आयोजन युवा ब्रिगेड एसोसिएशन द्वारा कपिल क्लिनिक केशवपाडा मुलुंड प. पर किया गया।


इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवक डॉ.बाबूलाल सिंह,रमाशंकर तिवारी (महासचिव समाजवादी पार्टी मुंबई),डॉ.सचिन सिंह (अध्यक्ष युवा ब्रिगेड एसोसिएशन),चंद्रवीर यादव (महासचिव अ.भा.यादव महासभा,मुंबई),दयाशंकर पाल(कराटे प्रशिक्षक),समाज सेवक मैथ्यु चेरियन,शिक्षाविद राकेश मिश्रा,रीना मोजेस,मनोज सिंह एवम केशवपाडा के विद्यार्थियों ने शाल एवम पुष्पगुच्छ प्रदान कर केक काटकर,गीत गाकर मास्टर जी को शुभकामनायें प्रदान किया।

