मुंबई वार्ता संवाददाता

वडाला के वरिष्ठ समाजसेवी, सेक्रेटरी मुंबई कांग्रेस, पर्वेक्षक उत्तर भारतीय मुंबई कांग्रेस, मार्गदर्शक रामलीला उत्सव समिती वडाला और भूतपूर्व जॉईंट सेक्रेटरी व सदस्य ट्रान्सपोर्ट युनियन राकेश पांडे का जन्मदिन मंगलवार, एक जुलाई को वडाला दीनबंधु नगर के शिव मंदिर में रात ८ बजे मनाया जाएगा।


इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जाने माने आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली और दैनिक भास्कर के वरिष्ठ पत्रकार पुष्पराज मिश्रा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन मोहन माली, राधेश्याम गुप्ता, गणेश पाटील, देवा पंजाने, शशि पटेल, मुकेश कांगड़ा, उपेंद्र ढिंगन, शानूर शेख और मनोज यादव ने किया है।
बता दें कि राकेश पांडे हमेशा सामाजिक और धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।