
मुंबई वार्ता/ हरीशचंद्र पाठक
एक तरफ मुंबई में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों से शुरू हो गया है वहीं दूसरी तरफ उपनगर की अनेक झोपड़पट्टियों में गंदगी का अंबार बढ़ता जा रहा है।
कमोवेश यही हालत साकीनाका मेट्रो स्टेशन के पास की नाले की है।
बता दें कि यह नाला लगातार कचरे के ढेर से भर गया है । जिसके कारण यहां बीमारी फैलने की संभावना बढ़ गई है।
बताया जाता है कि यह समस्या कई वर्षों से स्थानीय लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई है। मनपा के कर्मचारी इस नाले को जेसीबी की मदद से साफ करने के बाद इसमें से एक से दो ट्रक कूड़ा निकालते हैं। लेकिन दो-चार दिन में ही यह नाला फिर से कूड़े-कचरे से लबालब भर जाता है।
राकांपा चांदीवली तालुका के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह का कहना है कि- यह समस्या लंबे अरसे से होने के बावजूद इस पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. नाले का का गंदा पानी कूड़े के साथ सड़क पर आ जाता है और निवासियों को आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है।. बरसात के दिनों में तो समस्या और भी गंभीर हो जाती है और हल्की बारिश में भी इलाके में पानी भर जाता है. चूंकि यह पूरा नाला खुले रूप में है। जिसके कारण जल्द ही कचरे के ढेर से भर जाता है।
राकांपा नेता सुरेंद्र सिंह ने मनपा एल विभाग और सेंट्रल एजेंसी के अधिकारियों से इस नाले की साफ सफाई जल्द से जल्द किए जाने की मांग की है।