मुंबई वार्ता/हरीशचंद्र पाठक

पवई के सार्वजनिक रामलीला समिति द्वारा आयोजित 48वां रामलीला महोत्सव का भव्य उद्घाटन मंगलवार, 07 अक्टूबर की शाम 8:00 बजे पासपोली गांव, निटी, पवई (मुंबई) में सम्पन्न होगा। रामलीला मंचन कार्यक्रम 07 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक चलेगा, जिसमें प्रमुख कलाकार काशी बनारस उत्तर प्रदेश की विश्व प्रसिद्ध रामलीला मंडली कलाकार अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहेंगे।


बता दें कि इस रामलीला महोत्सव की शुरुआत वर्ष 1977 में समिति के संस्थापक स्वर्गीय रामकिशोर यादव एवं स्वर्गीय बंसराज पांडेय ने की थी। तब से यह परंपरा निरंतर हर वर्ष मनाई जाती रही है।वर्ष 1987 में स्वर्गीय रामकिशोर यादव के निधन के बाद, स्वर्गीय घनश्याम यादव ने वर्ष 2024 तक इस रामलीला का भव्य आयोजन निरंतर करते रहे और समाज में धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए रखा।अब इस परंपरा और धर्मकार्य को आगे बढ़ाते हुए उनके सुपुत्र निहाल घनश्याम यादव इस आयोजन का दायित्व निभा रहे हैं।


आयोजन में उनके साथ कार्यकारिणी सचिव राकेश अनिल पांडेय तथा प्रमुख सलाहकार/मार्गदर्शक के रूप में समिति के वरिष्ठ सचिव अनिल पांडेय , समाजसेवक लालू प्रसाद यादव , कोषाध्यक्ष रामसहाय यादव एवं सुरेंद्र मिश्रा हैं। जिनके मार्गदर्शन एवं सहयोग से यह महोत्सव और भी भव्य रूप ले रहा है।
इस महोत्सव को सफलता के शिखर तक पहुँचाने में अपने अथक परिश्रम और अमूल्य योगदान से सहयोग दे रहे हैं –समरनाथ यादव , फूलचंद यादव ,भरतकुमार यादव,अजय यादव, संजय यादव, ललन दुबे, रामसिंगार यादव, कमलेश यादव, रामिलन यादव, बंसराज यादव, इंद्रजीत यादव, पंचम यादव, धीरज अनिल पांडेय, निखिल यादव, रितेश यादव (बिट्टू), रंजीत दुबे, कृष्णा मोरे, कार्तिक सोलंकी, खालिद शेख, अभिषेक यादव, सचिन काकड़े, शुभम यादव, दीपक सोनावने एवं अन्य सभी समर्पित कार्यकर्ता।सार्वजनिक रामलीला समिति सभी श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों से सादर निवेदन करती है कि वे इस महोत्सव में सपरिवार पधारकर धर्म और संस्कृति की इस गौरवशाली परंपरा का हिस्सा बनें।


