सीएए का विरोध करने वाले बताएं कि बांग्लादेश के हिंदू अब कहां जाएं: भवानजी

Date:

मुंबई वार्ता/ श्रीश उपाध्याय

कटर हिंदूवादी नेता, और मुंबई के पूर्व उप महापौर बाबूभाई भवानजी ने कहा है कि भारत के जो लोग सी ए ए का विरोध कर रहे थे उन्हें अब बताना चाहिए कि बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा सताए जा रहे हिंदू और गैर मुस्लिम अब कहां जाएं।

आज एक बयान में भवानजी ने कहा कि,” बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हो रही बर्बरता पर उन सभी जुबानों पर ताला लगा हुआ है जो इजराइल में घुसकर हजारों मासूमों की हत्या करने वाले फिलिस्तीन के आतंकियों के लिए आंसू बहा रहे थे! बांग्लादेश में जब से शासन की बागडोर कट्टरपंथियों के हाथों आई, तब से हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार हो रहा है!”

बांग्लादेश में हिन्दू अधिकारों की बात करने वाले पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को कट्टरपंथी सरकार ने जेल में ठूँस दिया! चिन्मय कृष्ण दास के मामले की पैरवी कर रहे वकील रमन रॉय पर कट्टरपंथियों ने जानलेवा हमला किया!वकील रमण रॉय अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है!

उन्होंने कहा कि आज बांग्लादेश की अदालत में चिन्मय कृष्ण दास की ज़मानत याचिका पर सुनवाई थी और वकील के नहीं आने से सुनवाई नहीं हो पाई! अब यह मामला 2 जनवरी तक स्थगित हो गया! अगली सुनवाई अब 2 जनवरी 2025 को होगी. हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले चिन्मय दास जी को जेल में रहना पड़ेगा!

उन्होंने यह भी कहा कि भारत में जहाँ हिन्दू बहुसंख्यक हैं, वहां हजारों मासूमों की हत्या करने वाले आतंकियों के लिए भी कोर्ट के दरवाजे आधी रात को खुलते हैं और उन आतंकियों के बचाव में वकीलों की लाइन लग जाती है!वकीलों पर किसी प्रकार का हमला नहीं होता लेकिन आप देखिये बांग्लादेश में जहाँ मुस्लिम बहुसंख्यक है और हिन्दू अल्पसंख्यक वहां तथाकथित धर्म के नाम पर हिन्दुओं के साथ कितने बर्बर जुल्म हो रहे हैं! बांग्लादेश के एक निर्दोष हिन्दू नागरिक को अदालत में अपना केस तक लड़ने का अधिकार नहीं!

भवानजी ने कहा भारत में मोदी सरकार द्वारा लाए गए CAA कानून का जो विरोध कर रहे थे, वो बताएं कि अब बांग्लादेश जो कभी भारत का अभिन्न अंग हुआ करता था, वहां कट्टरपंथियों द्वारा धर्म के नाम पर सताए जा रहे हिन्दू कहाँ जायेंगे? हिन्दुओं को कौन देश शरण देगा? क्या हिन्दू पाकिस्तान जायेंगे? क्या हिन्दुओं को शरण चीन देगा? या फिर अफगानिस्तान?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

प्रमुख खबरे

More like this
Related

काशी विश्वनाथ मंदिर में धूम धाम से मनाया गया स्थापना दिवस।

मुंबई वार्ता/शिव पूजन पांडेय वाराणसी के विश्व प्रसिद्ध काशी...

पुस्तक समीक्षा”हिंदी साहित्य समग्र”:हिंदी साहित्य का नया इतिहास।

राजेश विक्रांत/मुंबई वार्ता कानपुर के वरिष्ठ पत्रकार शिव शरण...

22 जुलाई को होगा गीतकार हरिश्चंद्र प्रस्तुत “मुकेश जयन्ती समारोह अनुभूति मुकेश”।

मुंबई वार्ता/राजेश विक्रांत गीतकार हरिश्चंद्र द्वारा गत वर्षों की...

प्रधानमंत्री रोजगार मेले के अंतर्गत राजकोट रेल मंडल में 99 अभ्यर्थियों को प्रदान किए गए नियुक्ति पत्र।

मुंबई वार्ता/सतीश सोनी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने...