श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

उत्तर भारतीय, मराठी मतदाता चांदीवली विधानसभा में पूरी तरह से कॉंग्रेस के साथ है . दिलीप लांडे को अपनी हार नजर आ रही है. इसी बात से घबराकर दिलीप लांडे भड़काऊ वीडियो बना कर लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. इस प्रकार का चांदीवली विधानसभा से कॉंग्रेस के उम्मीदवार एवं चार बार विधायक रहे नसीम खान ने लगाया है.


दरअसल कल रात से चांदीवली विधानसभा में एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाया जा रहा है कि लोगों के घर के बाहर द्वार पर लगे देवी देवताओं की फोटो के ऊपर नसीम खान के प्रचार संबंधी पर्चे चिपकाए गए हैं. वीडियो प्रदर्शित करने वाला शख्स इसे नसीम खान के कार्यकर्ताओं की करतूत बताकर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा है.
इसी मामले के बारे में पूछने पर कॉंग्रेसी उम्मीदवार नसीम खान ने कहा कि,” दिलीप लांडे को पता चल चुका है कि उनका जनाधार उनके हाथ से निकल गया है. अब लोगों को भड़काने के लिए दिलीप लांडे के कार्यकर्ता स्वयं ही लोगों के द्वार पर लगे भगवान गणेश जी की फोटो पर मेरा चुनावी पर्चा लगाकर, संबंधित वीडियो वायरल कर रहे हैं. हमने मामले की शिकायत चुनाव आयोग और स्थानीय पुलिस से की है. “
नसीम खान ने यह भी कहा कि,” मैंने हमेशा गणेश विसर्जन के दौरान इलाके के तालाबों को स्वच्छ करने, गणेश भक्तों को सुविधा प्रदान करने का काम किया है. मेरे चांदीवली विधानसभा में दर्जनों मंदिरों के जीर्णोद्धार में भी मैंने निजी रूप से मदद की है. चांदीवली के सभी उत्तर भारतीय , मराठी मतदाता दिलीप लांडे की असलियत जान चुके हैं. इस बात से दिलीप लांडे भी अनजान नहीं है. अपनी हार होती देख अब लोगों को भड़काने और भ्रमित करने के लिए उन्होंने ऐसे फर्जी वीडियो का सहारा लिया है. लेकिन चांदीवली की जनता उनकी काली करतूतो को समझ चुकी हैं. जनता दिलीप लांडे के बहकावे में आने वाली नहीं है.”