सतीश सोनी/मुंबई वार्ता

हिंदू मराठी नववर्ष और चैत्र नवरात्र की शुरुआत यानी गुड़ी पाड़वा ठाणे जिले में जोरदार मनाया जा रहा है ठाणे में उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तो डोंबिवली में भाजपा के रविन्द्र चव्हाण,सांसद श्रीकांत शिंदे मराठी कलाकार ने भी नववर्ष में शामिल हुए तो शोभायात्रा में निकाली गई
■ झांकी में अफज़ल खान और शिवाजी महाराज की वेशभूषा धारण करते हुए दिखाई दिए
मुस्लिम समाज के लोगों ने गुलाब का फूल देकर शोभायात्रा में फूल की पंखड़ियां बरसाए। आज रमजान के आखरी रोजा के बाद कल ईद मनाई जाएगी । आज डोंबिवली में मुस्लिम भाइयों ने स्वागत यात्रा पर फूल बरसाए और एकता का संदेश दिया।