■ शिवाजी पार्क से मंत्रालय तक विराट मूक मोर्चा.
जय सिंह /मुंबई वार्ता

2014 कायदा लागू करने को लेकर मुंबई के फेरीवाला संगठनों ने 15 जुलाई को बंद का एलान किया है । २०१४ के क़ानून पर न्याय व्यवस्था को भी ध्यान देना होगा ।फेरीवालों के इस ऐतिहासिक मोर्चे मे मुंबई की सभी युनियन शामिल है। शिवाजी पार्क से मंत्रालय तक निकलने वाले इस मोर्चे मे फेरीवालों ने परिवार सहित आने का आह्वावन किया है ।
आजाद हॉकर्स युनियन ने के संस्थापक अध्यक्ष दया शंकर सिंह के मुताबिक 2014 क़ानून को पारित करने के लिए मुंबई महानगर पालिका और मुंबई पुलिस द्धारा किये जा रहे फेरीवालों पर अत्याचार बंद करने हेतु यह मोर्चा निकाला जाएगा | इस मोर्चे का न तो कोई नेता है न ही कोई झंडा होगा | मोर्चे में पूरी तरह से शामिल फेरीवालों के नेता बाबू भाई भवानजी ने फेरीवालों पर अत्याचार बंद करने की मांग की है। इस मोर्चे की योजना को अंजाम देने हेतु ८ जुलाई को दादर के प्रमोद महाजन गार्डन में एक सभा का आयोजन किया गया था।
इस सभा में आर यू सिंह ,बाबू भाई भवानजी , राष्ट्रीय मजदूर संघ के शिवाजी सुले ,एडवोकेट राजेश सिंह ,दिव्यांग नेता मंगेश मालवंकर ,आजाद हॉकर्स युनियन के नेता लव कुश तिवारी ,महासचिव जयशंकर सिंह ,मुलुंड हॉकर्स संघ के एन बी सिंह दादर की महिला फेरीवालों किनेता राधिका डोईफोडे शांता जी ,अनीस फातिमा शेख ,महेश कानाडे ,सहित संजय यादव भी हाजिर थे एकमत से फेरीवालों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए आवाज बुलंद की गई | सभा में यह निर्णय लिया गया की मोर्चा पूरी तरह से मूक मोर्चा होगा। इस मोर्चे में पालघर ,थाना ,मीरा भाईंदर ,मुंबई के सैकड़ो फेरीवाले अपने परिवार सहित शामिल होंगे |


