मुंबई वार्ता संवाददाता

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती महाराज जी के सानिध्य में आगामी 20 दिसंबर से 22 दिसम्बर तक गोरेगांव के बांगुर मैदान पर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक 108 कुंडी महायज्ञ का विशाल आयोजन की तैयारियों के तहत बुधवार को हुई बैठक में पंद्रह समितियों का निर्माण किया गया है.
उल्लेखनीय है कि हिन्दू समाज के प्रमुख, ज्योतिषमठ और द्वारिका मठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी प्रज्ञानानंद सरस्वती ने चतुर्मास के लिए मुंबई को चुना था. समितियों में राज्य की केबिनेट मंत्री पंकजा मुंडे, केबिनेट मंत्री अतुल सावे, आमदार विद्या ठाकुर, आमदार नरेंद्र मेहता ( मुख्य संरक्षक), नगरसेवक राजू पेडणेकर, नगरसेवक विनोद मिश्रा,(महिला शक्ति समिति की मुख्य संयोजक) रीता सिंह का समावेश है.
मंडप,सजावट,स्वागत,संत आचार्य व्यवस्था,मंच,यज्ञशाला,
भंडारण,भोजन,कलश यात्रा,प्रचार प्रसार(मीडिया)स्वच्छता,
सुरक्षा,पार्किंग वाहन, प्रशासन समितियों की जवाबदारी स्वामी विट्ठलानंद, गणपत कोठारी, जयकिशन सुगंध,
सुनील गुप्ता, सुनील जोशी, लोकबहादुर सिंह, विनोद अग्रवाल, अरविंद आर्या, राजेश आर्या, लीलाबाई करड़े, संगीता प्रजापति, नीतू विश्वकर्मा, विमल सुतार, उमेश सिंघल, बिंद गुप्ता, प्रेम विश्वकर्मा, दिनेश जैन, भारत जाधव, रवि कामन्त, ठाकुर राकेश सिंह,उमेश सिंघल,सुनील जोशी, राजकुमार यादव, राजेंद्र पीत्ती, बिंदु गुप्ता, ओम शर्मा, ज्ञानेश्वर जाधव, नन्दा रोकडे, अंजना जैन गुप्ता, कल्पना कोंकने, कोमल शर्मा, मिशा गुप्ता, गोरक्ष धोत्रे, आयुष सिंह, एडवोकेट अशोक सिंह, विनय दुबे को दी गई है.
धन्यवाद