श्रीश उपाध्याय/मुंबई वार्ता

मुंबई एयरपोर्ट पर कार्यरत एयर इंटेलिजंस यूनिट (AIU) ने एक यात्री को रू 51.94 करोड़ की कोकीन समेत गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।


गुप्त जानकारी के आधार पर AIU ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विदेशी यात्री की जांच की। जांच के दौरान मालूम हुआ कि यात्री ने कमर पर लगी ऑर्थो वेस्ट बेल्ट में सफेद पाउडर जैसे पदार्थ को चार पैकेट में छिपाकर रखा गया था।
जांच करने पर स्पष्ट हुआ कि यह पदार्थ कोकीन है। इस मामले में कुल 5194 ग्राम कोकीन बरामद किया गया है। AIU ने यात्री को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू की है।