- आरोपी पहुंचा जेल
अंबरनाथ (सं. भा.) शिवाजी पुलिस की सीमा में 6 साल की बच्ची से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। मौके पर उपस्थित लोगों ने गंदी हरकत करने वाले युवक की जमकर पिटाई की व बाद में उसको पुलिस के हवाले कर दिया। शनिवार शाम को जब पीड़िता सड़क से जा रही थी, तभी 23 वर्षीय आरोपी ने उसे जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की कोशिश की। जब डरी हुई छोटी लड़की रोने लगी तो अन्य नागरिकों को एहसास हुआ कि लड़की के साथ कुछ गलत हुआ है।
बिना समय गवाएं नागरिकों ने आरोपी को पकड़ा और जमकर धुनाई की। शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक भगत ने बताया कि पीड़ित लड़की और आरोपी एक ही इलाके के हैं और आरोपी के खिलाफ पोक्सो के तहत मामला दर्ज किया ।