मीरा- भायंदर (सं. भा.) मीरा रोड पुलिस ने वरिष्ठ नागरिक से धोखाधड़ी और आपराधिक षडयंत्र के आरोप में रश्मि बिल्डर के योगेश बोसमिया और हेमेंद्र बोसमिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। खबर लिखे जाने तक दोनों आरोपी फरार थे। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने 2023 में ईश्वरी सजनानी को बेवर्ली पार्क में 63 लाख रुपये में फ्लैट बेचा था। सजनानी को बाद में पता चला कि फ्लैट पर पहले से ही एक बैंक का लोन है। उन्होंने आरोपी बिल्डरों को संपर्क किया, तो उन्होंने जल्द लोन को निपटाने का आश्वासन दिया। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब लोन की भरपाई नहीं हुई, तब उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया।
धोखाधड़ी कर बिल्डर हुआ फरार, मामला दर्ज
Date: